/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-6-2.jpg)
मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग केसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई की गई। जिस पर आर्यन खान को जेल भेजे गए। एनसीबी के पास 7 अक्टूबर यानी आज तक की कस्टडी थी। जिसके बाद अब वह जेल भेजे गए हैं। इसके साथ ही, जमानत अर्ज़ी भी दाखिल की गई है।
गौरतलब है कि आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा-27 (मादक पदार्थ का सेवन करने), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, रखने, खरीदने या बेचने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी बाद तैयार मेमो के मुताबिक, छापेमारी के बाद 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी,21 ग्राम चरस और 22 नशे की गोलियां बरामद की गई हैं। इसके साथ ही 1.33 लाख की नकदी जब्त की गई है। ’’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us