Mumbai Building Collapse: नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 10 लोगों ने तोड़ा दम

Mumbai Building Collapse: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र के कुर्ला इलाके में बिल्डिंग हादसे को लेकर सामने आ रही है जिसमें इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। जहां पर मौतों का सिलसिला बढ़ने की आशंका जाहिर की गई है।
इमारत का ढह गया था एक हिस्सा
आपको बताते चलें कि, अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत का एक ‘विंग बीते दिन अचानक ढह गया था जिसमें कई लोगो के दबने की जानकारी मिली है। वहीं पर खबर है कि, इस हादसे में नजदीक स्थित दूसरे ‘विंग’ के गिरने की आशंका भी बनी हुई है. घायलों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जानकारी देते हुए बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि दमकल विभाग के अनुसार, इमारत के मलबे में सात-आठ लोग ही फंसे हुए थे, जबकि पुलिस को संदेह है कि मलबे के नीचे और लोग हो सकते हैं।
पढ़ें ये खबर भी
Mumbai Buildind Collapsed: महानगर में फिर दर्दनाक हादसा, कई दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका
0 Comments