महाराष्ट्र Mumbai Big Drug Racket Busted: इस वक्त की बड़ी खबर मुबंई से सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल, वर्ली यूनिट ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताते चलें कि, यह छापेमारी नालासोपारा में एक मेडिसिन प्रोडक्शन यूनिट पर की गई थी।
जानें क्या है पूरी मामला
आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र की राजधानी से मुबंई के नालासोपारा इलाके से यह खबर सामने आ रही है जहां पर एक मेडिसिन प्रोडक्शन यूनिट पर छापेमारी हुई। इस दौरान 1400 करोड़ रुपए कीमत की 700 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन जब्त किया गया है। मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबरों की मानें तो, 4 आरोपी मुंबई से गिरफ्त में लिए गए तो वहीं पर एक व्यक्ति को नालासोपारा से गिरफ्तार किया गया है।
मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी
आपको बताते चलें कि, इस सबसे बड़ी छापेमारी पर कार्रवाई की जा रही है जहां पर इस घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि, मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। मेफेड्रोन को ‘म्याऊ म्याऊ’ या एमडी भी कहा जाता है। यह राष्ट्रीय नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस (NDPS) ऐक्ट के तहत प्रतिबंधित है।