Mumbai Airport: खड़े विमान के आगे धू-धू कर जला टग वैन, बाल-बाल टला बड़ा हादसा, देखें Video..

Mumbai Airport: खड़े विमान के आगे धू-धू कर जला टग वैन, बाल-बाल टला बड़ा हादसा, देखें Video.. Mumbai Airport: Tug van burnt in front of a standing aircraft, a major accident was narrowly averted, watch video..

Mumbai Airport: खड़े विमान के आगे धू-धू कर जला टग वैन, बाल-बाल टला बड़ा हादसा, देखें Video..

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब विमान के पास खड़ी एक टग वैन (ट्रैक्टर) में आग लग गई। दरअसल, आज यानी सोमवार को दोपहर 1 बजे यात्रियों से भरी फ्लाइट को पुशबैक देने वाला वाहन (ट्रैक्टर) अचानक आग की चपेट में आ गया। बता दें कि, हादसा V26R स्टैंड पर हुआ, जिस समय विमान में करीब 85 लोग सवार थे और ये मुंबई से जामनगर, गुजरात के लिए उड़ान भरने वाला था।

हालांकि आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। फ़िलहाल एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, "किसी को कोई चोट नहीं आई, न ही किसी और चीज को कोई नुकसान हुआ है। हम अधिक जानकारी के लिए एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलर से संपर्क कर रहे हैं। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article