मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) के जवानों ने बहादुरी और सतर्कता से एक यात्री की जान बचा ली. ऑपरेशन LIFE SAVING अभियान के तहत MSF स्टाफ ने चलती लोकल ट्रेन से गिरने वाले यात्री को समय रहते खींच लिया. दरअसल, यात्री संतुलन खो बैठा और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगा. उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात MSF जवानों ने तुरंत यात्री को ट्रेन खींच लिया. MSF की इस मुस्तैदी ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.