एक-एक कर कई बम धमाके, 4 की मौत, 12 गंभीर

एक-एक कर कई बम धमाके, 4 की मौत, 12 गंभीर multiple bomb blasts in bihars bhagalpur 4 killed 12 serious vkj

एक-एक कर कई बम धमाके, 4 की मौत, 12 गंभीर

Bhagalpur Bomb Blast: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है बिहार के भागलपुर में बीती रात एक-एक कर कई बम धमाके हुए है। धमाकों में अबतक 4 लोगों की मौता हो गई है। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि धमाके इतने जोरदार थे कि पूरा शहर दहल उठा। धमाके से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। धमाको को लनेकर भागलपुर रेंज के डीआईजी ने शुरूआत में कहा है कि बारूद, पटाखा और देसी बम के चलते यह धमामे हुए है। हालंकि एफएसएल की जांच के बाद कई राज सामने आ सकते है।

खबरों कें अनुसार घटना कोतवाली थाने के पास स्थित एक मकान की है. धमामे में एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया है तो वही दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दो जेसीबी मशीनों से मलबा साफ किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे कुछ और भी लोग दबे हो सकते है।

घटना में घायलों लोगों को भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना को लेकर रहवासियों का कहना है कि मकान वाले बम बनाने का धंधा करते हैं। लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। कई लोगों को तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article