इडुक्की। केरल के इडुक्की में स्थित मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर मंगलवार को 142 फुट के अधिकतम स्तर पर पहुंचने के बाद एक अलर्ट जारी किया गया है।
जानें अधिकारियों ने क्या दी जानकारी
जिला प्राधिकारियों ने यहां बताया कि बांध में सुबह 10 बजे जल स्तर 142 फुट पर पहुंचने के बाद ‘‘तीसरी और अंतिम बाढ़ चेतावनी’’ जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे जल स्तर 141.95 फुट पर था तथा वह तीन घंटे बाद 142 फुट पर पहुंच गया। इडुक्की में 127 साल पुराना मुल्लापेरियार बांध दशकों से केरल और तमिलनाडु के बीच विवाद का कारण बना हुआ है।