Advertisment

Mulethi Benefits: सर्दियों की इन सात बीमारियों के लिए रामबाण है मुलेठी, ऐसे करें उपयोग

Mulethi Benefits: सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में अब लोगों को खांसी-जुकाम, फेफड़ों के रोग जैसी बीमारियां सताने लगतीं हैं।

author-image
Bansal News
Mulethi Benefits: सर्दियों की इन सात बीमारियों के लिए रामबाण है मुलेठी, ऐसे करें उपयोग

Mulethi Benefits: सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में अब लोगों को खांसी-जुकाम, फेफड़ों के रोग और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां सताने लगतीं हैं।

Advertisment

इस सीजन में तापमान में गिरावट और वातावरण में नमी बढ़ जाती है। इस दौरान होने वाली बीमारियों से बचने के लिए लोग कई दवाएं खाते रहते हैं। जिसकी आदत शरीर को नुकसान दायतक हो सकती हैं।

इन बीमारियों के बचाव के लिए लोगों को घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। जिसमें मुलेठी एक बेहतरीन औषधि है।

आयुर्वेद के अनुसार मुलेठी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-माइक्रोबियल 7 तरह की बीमारियों का उपचार करने के लिए फायदेमंद होती है।

Advertisment

इन बीमारियों के लिए है फायदेमंद

1. खांसी-जुकाम

2. गले में सूजन व दर्द

3. कमजोर इम्युनिटी

4. फेफड़ों के रोग

5. स्किन डिसऑर्डर

6. हाई कोलेस्ट्रॉल

7. लिवर रोग

ऐसे करें मुलेठी का इस्तेमाल

मुलेठी का इस्तेमाल करने का सबसे आसान उपाय इसका घोल तैयार करना है। अगर आपको खांसी-जुकाम गले में दर्द है, तो रोज इसके पानी का सेवन करना चाहिए।

मुलेठी का घोल तैयार करने के लिए आप एक गिलास पानी को गुनगुना कर उसमें एक चम्मच मुलेठी पाउडर मिला लें और प्र‍तिदिन इसका सेवन करें।

कैसे बनाए मुलेठी का काढ़ा?

मुलेठी का काढ़ा एक बेहतरीन आयुर्वेदिक उपाय है, इसका सेवन करने से खांसी, जुखाम, गले का इंफेक्शन जैसी कई बीमारियों समाप्‍त  हो जाती हैं।

Advertisment

मुलेठी का काढ़ा तैयार करने के लिए एक गिलास पानी को उबालें, गिलास के इस पानी में एक चौथाई चम्मच मुलेठी का पाउडर, एक चुटकी दालचीनी, एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर को मिलालें।

गिलास में बने घोल को छानने के बाद उसमें एक चम्मच शहद मिलालें और दिन में दो बार सेवन करें।

नोट- यहां दी गई जानकारी केवल सूचना योग्य है, बंसल न्‍यूज इसकी पुष्‍टी नहीं करता हैं। किसी भी उपाय को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  

Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा

Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत

Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव

Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई

Winter Eye Care Tips: सर्दियों में क्यों हो जाती है आंखों में ड्राइनेस, दूर करने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Mulethi ke Benefits, Mulethi Benefits in Hindi, mulethi side effects, mulethi khane ke fayde, mulethi ka jhad, lifestyle

lifestyle Mulethi Benefits in Hindi mulethi ka jhad Mulethi ke Benefits mulethi khane ke fayde mulethi side effects
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें