UP News Mulayam Singh Yadav Passed Away इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से सामने आ रही है जहां पर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया।
सीएम योगी ने राजकीय शोक किया घोषित
आपको बताते चलें कि, निधन की खबर से राजनीतिक गलियारे समेत प्रदेश में शोक का माहौल पसरा हुआ है जिसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जाहिर किया है। कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है, उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 11 अक्टूबर को किया जाएगा। बता दें कि, निधन पर देशभर से शोक संवेदनाएं सामने आ रही है। नेताजी के जाने से एक अध्याय का अंत हो गया।
तबीयत बिगड़ने पर आईसीयू में किया था भर्ती
आपको बताते चलें कि,, उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना पर बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पहले ही उनकी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) का निधन भी लंबी बीमारी के साथ हो गया था। आपको बताते चलें कि, दिवंगत मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था. उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की थी. वह 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीं पर आठ बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने. 1996 में उन्हें यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का मौका उन्हें मिला था।
पढ़ें ये खबर भी
https://bansalnews.com/mulayam-singh-yadav-health-update-the-health-of-the-former-defense-minister-is-very-critical-dpp/