Mulayam Singh Net Worth : मुलायम सिंह यादव की धमक यूपी ही नही बल्कि केंद्र में वैसी थी जितनी उनकी अटल बिहारी वाजपेई की रही। मुलायम सिंह का आज यानी 10 अक्टूबर 2022 को मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन के बाद से यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है। उनकी सादगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ना तो उनके पास अपने नाम पर कोई गाड़ी थी, ना ही सोना चांदी. लेकिन वो करोड़ों रुपयों के खेतों के मालिक जरूर थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश को कितनी दौलत छोड़क गए है।
20 करोड़ के मालिक थे मुलायम
साल 2019 में उन्होंने आखिरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा था। मैनपुरी लोकसभा सीट से उन्हें जीत हासिल हुई थी। जब उन्होंने अपना एफिडेविट इलेक्शन कमीशन को जमा किया था तो उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 20.56 करोड़ रुपये बताई थी। यह संपत्ति उनकी और उनकी पत्नी दोनों के नाम थी। उस साल उनके पास कैश के तौर 16,75,416 रुपये और बैंकों में 40,13,928 रुपये डिपोजिट था। उन्होंने पोस्ट ऑफिस योजनाओं में निवेश किया हुआ था। जिसकी वैल्यू 40 लाख रुपये से ज्यादा थी और पत्नी के नाम पर एलाईसी की स्कीम ली हुई थी, जिसकी वैल्यू 9 लाख रुपये से ज्यादा की थी।
खुद के पास कार, ना सोना और चांदी
खास बात तो ये है कि मुलायम सिंह यादव को ना तो कारों का शौक था और ना ही उनके पास सोना और चांदी था। लेकिन उनकी पत्नी के नाम पर टोयोटा की कार थी, जिसकी कीमत 17,16,717 रुपये थी। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 7.50 किलोग्राम सोना था, जिसकी वैल्यू साल 2019 में 2,41,52,365 रुपये थी। मुलायम के नाम पर एक ट्यूबवेल भी था, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये ज्यादा थी।
इतनी जमीन के मालिक थे मुलायम
वहीं दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव प्रदेश में बड़े किसान नेता के तौर विख्यात थे। उनके पास खेती युक्त जमीन काफी थी। मैनपुरी और इटावा में उनके पास करोड़ों रुपयों की एग्रीकल्चर लैंड रही है। नेता जी के एफिडेविट के अनुसार उनके पास करीब 8 करोड़ रुपये की जमीन है, जिसकी वैल्यू 2022 में ज्यादा भी हो सकती है। वहीं उनकी पत्नी के पास जमीन नहीं है। वहीं नॉन एग्री लैंड की बात तो मुलायम और उनकी पत्नी के डेढ़ करोड़ की ऐसी लैंड है।
करोड़ों के घर के मालिक थे मुलायम
मुलायम सिंह यादव के नाम पर इटावा स्थित सिविल लाइंस में करोड़ों रुपयों का घर भी है। एफिडेविट के अनुसार इस घर की कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसकी मौजूदा समय में वैल्यू ज्यादा देखने को मिल सकती है। वहीं उनकी पत्नी के नाम लखनउ स्थित गोमती नगर 70,94,300 रुपये का घर भी है। वहीं दूसरी मुलायम सिंह के पास पैतृक संपत्ति के तहत सैफई के घर में भी हिस्सा है, जिसकी वैल्यू साल 2019 में 3,40,432 रुपये थी।