MULAYAM SINGH HEALTH: UP के पूर्व CM और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत स्थिर बनी हुई है। जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में वे अभी भी आईसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट है जिनका इलाज जारी है। गौरतलब है कि नेताजी से मिलने सभी नेता पहुंच रहे है इसी कड़ी में बीते दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव की तबीयत की जानकारी ली। इसके बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अस्पताल पहुंचे। लालू ने नेताजी से मिलने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कहा कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स की मानें तो उनकी हालत स्थिर है।
लालू को इलाज के लिए सिंगापुर जाना है इससे पहले उन्होंने अपने समधी से मिल उनका हाल-चाल जाना। बता दें कि लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है। इस वजह से ये दोनों आपस में रिस्तेदार भी है।
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की।डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत में सुधार हुआ है। श्री @yadavakhilesh जी मिल उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की।साथ में आदरणीय @laluprasadrjd जी भी थे। pic.twitter.com/5sH8g9uaro
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 5, 2022
वहीं लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंह से मिलने के बाद कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी तबीयत में सुधार हुआ है। अखिलेश यादव से भी मुलाकात हुई। उनसे मुलाकात के क्रम में नेताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।