Mulayam singh’s brother in law joins bjp: मुलायम को बड़ा झटका बहू के बाद अब साढ़ू बीजेपी में शामिल

लखनऊ। यूपी में चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही दल बदल की राजनीति शुरू हो गई है। आज लखनऊ में कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं।
लड़की हूं पर मुझे लड़ने का मौका नहीं मिला
BJP में शामिल होने के बाद प्रियंका मौर्य ने कहा कि समाज सेवा के लिए मैं कांग्रेस से जुड़ी थी, मुझे कहा गया आप मेहनत करें फल ज़रुर मिलेगा। एक स्लोगन मिला लड़की हूं लड़ सकती हूं। मैं आज कहती हूं लड़की हूं लड़ने का हुनर रखती हूं, मेहनत भी की,परिणाम भी अच्छे आए पर मुझे लड़ने का मौका नहीं मिला।
मुलायम सिंह यादव के साढ़ू हैं प्रमोद गुप्ता
प्रमोद गुप्ता मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (अब साधना यादव) के बहनोई हैं। वे औरेया जिले की बिधूना सीट से विधायक रह चुके हैं।
Share This
0 Comments