Mukul's Wife Pssed Away: TMC नेता की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

Mukul's Wife Pssed Away: TMC नेता की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस , Mukul Wife Pssed Away of heart attack breathed her last in Chennai hospital

Mukul's Wife Pssed Away: TMC नेता की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी (TMC) नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) की पत्नी कृष्णा रॉय (Krishna Roy) का कार्डिएक अरेस्ट के चलते मंगलवार को निधन हो गया। वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थीं। वह 1 महीने से ज्यादा वक्त से भर्ती थीं। बीते महीने वह कोविड संक्रमित भी पाई गईं थीं।

https://twitter.com/Masudur79061701/status/1412311750989402116

कृष्णा रॉय लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्याओं का सामना कर रही थीं। चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती होने से पहले, उन्हें 11 मई को कलकत्ता के ईएम बाईपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कलकत्ता में, उन्हें कुछ समय के लिए ईसीएमओ सपोर्ट पर भी रखा गया था। टीएमसी के कई नेताओं ने मुकुल रॉय को फोन कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने भी मुकुल रॉय से फोन पर बातचीत कर उनकी पत्नी का हाल जाना था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article