/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/mukul-1.jpg)
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय (Mukul Roy) की केंद्रीय सुरक्षा आज वापस ली जा रही है। इससे पहले केंद्र सरकार ने मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय (Subhranshu Roy) की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को वापस ले लिया था।
राज्य सरकार ने दी वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा
टीएमसी में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय (Mukul Roy) को राज्य सरकार ने उन्हें बंगाल पुलिस के जवानों की सुरक्षा दे दी है। मुकुल रॉय को वाई प्लस श्रेणी की राज्य सुरक्षा मुहैया कराई गई है और अब पुलिस के जवान उनके साथ 24 घंटे सुरक्षा में रहेंगे। टीएमसी (TMC) छोड़कर बीजेपी (BJP) में आने के बाद केंद्र सरकार ने मुकुल रॉय (Mukul Roy) को वाई प्लस सिक्यॉरिटी दी थी
जानिए क्या होता जेड श्रेणी की सुरक्षा में?
जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) के 4 से 5 कमांडो होते हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ की ओर से अतिरिक्ट सुरक्षा दी जाती है। सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us