Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सज़ा काट रहे माफ़िया और नेता मुख़्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार शाम मृत्यु हो गई थी.
मुख्तार अंसारी का शव देर रात करीब सवा एक बजे गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद पहुंचा था. मुख़्तार अंसारी के शव को दफनाया गया है। जनाजे में आये अंसारी के समर्थकों को कब्रिस्तान के बाहर ही रोक दिया गया है।
•मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा सिर्फ परिवार को ही मिटटी देने की इजाजत मिली है।
जनाजे में आये अंसारी के समर्थकों को कब्रिस्तान के बाहर ही रोक दिया गया है।
•कब्रिस्तान में केवल परिजनों को जाने की इजाजत
मुख्तार अंसारी का जनाजा कब्रिस्तान के लिए रवाना हो गया है। जनाजे के दौरान कब्रिस्तान में केवल परिजनों को जाने की इजाजत दी गई है। कब्रिस्तान के आस-पास भारी बल और एक्स्ट्रा फाॅर्स तैनात हैं। साथ ही पुलिस द्वारा पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है।
•नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म की गई अदा
#WATCH गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म अदा की गई। pic.twitter.com/DUHees46iN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
•जनाजे में लोगों का उमड़ा हुजूम
#WATCH मुहम्मदाबाद, गाज़ीपुर: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा।
गुरुवार रात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। pic.twitter.com/M5L8RKU6c8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा। गुरुवार रात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।
•सुरक्षा के बीच आवास से निकला शव
#WATCH गाज़ीपुर, यूपी: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को अंतिम संस्कार के लिए भारी सुरक्षा के बीच उनके मोहम्मदाबाद स्थित आवास से निकला गया।
गुरुवार रात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। pic.twitter.com/v7OghOeb7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
मुख्तार अंसारी को अंतिम संस्कार के लिए भारी सुरक्षा के बीच उनके मोहम्मदाबाद स्थित आवास से निकला गया। गुरुवार रात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.
•पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए अनुमति
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से झटका लगा है. दरअसल अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए पेरोल को लेकर याचिका दायर की थी. लेकिन अब अब्बास अंसारी ने पिता के जनाजे में शामिल होने अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया था.
•कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर पहुंचा मुख्तार का शव
मुख्तार अंसारी का शव दे रात सवा एक बजे करीब गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद पहुंच गया . मोहम्मदाबाद में ही मुख्तार अंसारी का आवास है. यहीं के क्रबिस्तान में आज सुबह उसे दफनाया जाएगा. मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे काफिले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शव वाहन को घर में प्रवेश कराया जा रहा है.
•मामले की होगी न्यायिक जांच- CJM
मुख्तार अंसारी के मौत के मामले की बांदा के CJM न्यायिक जांच करेंगे. उन्होंने कहा है कि न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के विवादित मामलों में न्यायिक जांच कराना नियम है.सीजेएम एम-एमएलए कोर्ट की जांच अधिकारी गरिमा सिंह को 1 महीने में जांच रिपोर्ट पेश करना होगा.
• Mukhtar Ansaari के बेटे का जिलाअधिकार को पत्र
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। pic.twitter.com/d2JQMbvfvH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
• योगी जी का आशीर्वाद मिला: कृष्णानंद राय की पत्नी
मुख्तार अंसारी द्वारा मारे गए पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय कहती हैं, “मैं क्या कह सकती हूं? यह भगवान का आशीर्वाद है। मैं न्याय के लिए उनसे प्रार्थना करती थी और आज न्याय मिल गया है। हमें घटना (हत्या) के बाद कभी होली नहीं मनाई, मुझे लगा कि आज हमारे लिए होली है।”
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Wife of Krishnanand Rai – former BJP MLA who was killed by Mukhtar Ansari – Alka Rai says, "What can I say? This is the blessing of the Almighty. I used to pray to him for justice and the justice has been served today. We never celebrated Holi… pic.twitter.com/SyMFo4TXey
— ANI (@ANI) March 29, 2024
• मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दी जानकारी
बांदा जेल में बंद 63 साल के मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansaari) को गुरुवार शाम तबियत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, ”आज रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए।
नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज को तत्काल चिकित्सा प्रदान की. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई।”
• प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू
#WATCH उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मृत्यु के बाद फ़िरोज़ाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला।
(सोर्स: फ़िरोज़ाबाद पुलिस) pic.twitter.com/yWw7QPRfjM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
इससे पहले प्रमुख सचिव (सूचना) संजय प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा भर्ती कराया गया हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त लगा रही हैं।
• समाजवादी पार्टी ने जताया दुःख
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
विनम्र श्रद्धांजलि !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024
माफ़िया और नेता मुख़्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि!” इससे पहले मंगलवार सुबह करीब चार बजे मुख्तार अंसारी को पेट दर्द, पेशाब और शौच में समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद अंसारी को छुट्टी दे दी गई थी.
• भाई ने दिया बड़ा बयान
इससे पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansaari Live) की तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के मुताबिक मुख्तार ने दावा किया था कि उन्हें दो बार खाने में जहर दिया गया है.
अफजाल ने मंगलवार को बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्तार को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया और वह होश में हैं। अफजाल के मुताबिक, मुख्तार ने उन्हें बताया है कि उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है और ऐसा दूसरी बार हुआ है.
उन्होंने कहा कि मुख्तार ने उन्हें बताया कि करीब 40 दिन पहले भी उन्हें जहर दिया गया था और हाल ही में शायद 19 या 22 मार्च को फिर ऐसा किया गया, जिसके बाद से उनकी हालत खराब है.
• दर्ज थे कई अपराधिक मामले
मुख्तार अंसारी (Mukhtaar Ansaari Live) के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नयी दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित थे।इस बीच, मुख्तार अंसारी की मौत के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा, ‘कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में धारा-144 लागू कर दी गई है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।’
इसके अलावा बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जिलों में फोर्स की विशेष तैनाती की गई है। महानिदेशक ने कहा, ‘इन जिलों में स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय अनुसंधान पुलिस बलों की टीम तैनात की जा चुकी हैं।
जमीनी स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने के अलावा ऑनलाइन माध्यमों पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को सक्रिय कर दिया गया है।