Mukesh Khanna On Adhipurush: हाल ही में फिल्म आदिपुरुष (Adhipurush) का टीजर जहां पर दर्शकों के सामने आया है वहीं पर टीजर को देख लोगों में जमकर गुस्सा उमड़ रहा है तो वहीं पर फिल्म के ट्रेलर आने से पहले भी फिल्म को बॉयकॉट करने की तैयारी शुरू हो गई है। जमकर मिल रहे कमेंट के बीच सैफ के रावण वाले किरदार को निंदा झेलनी पड़ रही है इसे लेकर मनोरंजन के स्टार महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है जिसमें उनका जमकर गुस्सा फूटा है।
जानें क्या बोले मुकेश खन्ना
इसे लेकर शक्तिमान मुकेश खन्ना ने आदिपुरूष के टीजर और रावण के लुक को लेकर कहा कि, फ अली खान ने कुछ समय पहले बहुत घमंड से कहा था कि मैं रावण का रोल करने जा रहा हूं और मैं इस रोल को ह्यूमरस बनाना चाहता हूं. ठीक है… आपकी इच्छा है, आप कोई भी कैरेक्टर प्ले कीजिए, उस कैरेक्टर को आप कोई भी शेड दीजिए, कोई भी आपको नहीं रोक सकता है. ये एक्टर का खुद का अपना हक होता है. लेकिन अगर आप रामायण की बात करते हैं तो तो जाहिर है आप उसका फायदा उठाना चाहते हैं. आप लोगों की आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं. हम रामायण लेकर आ रहे हैं तो लोग बोलेंगे कि आइये आपका स्वागत है लेकिन ये कहना कि मैं रावण के किरदार को चेंज करना चाहता हूं तो सही मायने में जो हिंदू होगा उसके कान खड़े हो जाएंगे.फिल्मों का तो आप लोगों को अंगुली दे रहे हो तो वो पौंचा पकड़ लेंगे.समझदारी क्या आपने अपनी जेब में रख दी है. आप फिर धर्म को विभत्स रुप में दिखा रहे हैं. ना राम, राम दिख रहा है, ना रावण, रावण दिख रहा है. ना हनुमान, हनुमान दिख रहे हैं।
रामायण से खेल रहे आप- मुकेश खन्ना
आगे मुकेश खन्ना ने पवनपुत्र हनुमान के लुक को लेकर कहा कि, हनुमान जी की एक इमेज मन में बसी हुई है. उनकी चालीसा लोगों को याद है. उन हनुमान को आप ऐसा बना देंगे जो इस फिल्म में दिखाया गया है. फिर आप कहेंगे कि ये टीजर है. टीजर आप इसलिए लेकर आते हैं ताकि फिल्म की फील ले सकें।मगर जब आप इसे रामायण का नाम देते हैं, रावण का लुक देते हैं तो आप रामायण से खेल रहे हैं।