हाइलाइट्स
-
मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया
-
एंटीलिया के 26वें फ्लोर पर रहता है अंबानी परिवार
-
अंबानी के घर की कीमत 15 हजार करोड़ से ज्यादा
Mukesh Ambani Antilia House: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है। ये दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता और पूरे परिवार के साथ एंटीलिया की 26वीं मंजिल पर रहते हैं। उनके इसी मंजिल पर रहने की भी एक बड़ी वजह है।
अंबानी के परिवार में कौन-कौन ?
मुकेश अंबानी के परिवार में उनकी पत्नी नीता, बेटे अनंत, आकाश, बहू श्लोका, राधिका, पोता-पोती पृथ्वी और वेदा अंबानी हैं। उनका परिवार 2012 से एंटीलिया में रह रहा है। उस समय इस घर की कीमत करीब 15 हजार करोड़ से ज्यादा थी। अंबानी का घर अपनी खासियतों, शानदार पार्टी और सुरक्षा के कारण अक्सर सुर्खियां बटोरता है।
घर का नाम एंटीलिया ही क्यों ?
मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया अटलांटिक महासागर के फैंटम आईलैंड से लिया है। एंटीलिया साउथ मुंबई के एकदम बीचों-बीच है। इस घर में 3 हेलीपैड हैं। यहां से मुंबई का आसमान और अरब सागर नजर आता है।
173 मीटर ऊंचा एंटीलिया
27 मंजिला एंटीलिया की ऊंचाई 173 मीटर है। ये 37 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इस बिल्डिंग में मल्टी-स्टोरी कार पार्किंग, 9 हाई स्पीड लिफ्ट और स्टाफ के लिए खास सूट भी हैं। हालांकि एंटीलिया के अंदर की बहुत सारी तस्वीरें ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं। घर में कड़ी सिक्योरिटी होती है।
एंटीलिया के 26वें फ्लोर पर रहता है अंबानी परिवार
एंटीलिया में इतने सारे फ्लोर हैं, लेकिन अंबानी परिवार का दिल 26वें फ्लोर पर ही लगता है। मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश और बहू श्लोका और उनके बच्चे पृथ्वी और वेदा 26वीं मंजिल पर रहते हैं। इसके साथ ही मुकेश-नीता के दूसरे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट भी 26वें फ्लोर पर ही रहते हैं।
आखिर 26वीं मंजिल ही क्यों ?
एंटीलिया की 26वीं मंजिल पर रहने का फैसला नीता अंबानी ने लिया है। नीता अंबानी चाहती थीं कि घर के हर कमरे में सूरज की रोशनी और शुद्ध हवा आ सके। ऐसा कहा जाता है कि एंटीलिया की 26वीं मंजिल पर सिर्फ अंबानी परिवार के करीबी लोग ही जा सकते हैं। इसके अलावा वहां जाने की परमिशन किसी को नहीं है।