हाइलाइट्स
-
भारत में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में एलन मस्क
-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ JV बना सकती है टेस्ला
-
भारत के EV मार्केट में अभी टाटा मोटर्स का दबदबा
Tesla India Entry: टेस्ला के भारत में एंट्री करने को लेकर काफी चर्चा है। अब, यह सामने आया है कि दो दिग्गज (टेस्ला और रिलायंस) हाथ मिलाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Elon Musk की टेस्ला और Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक साथ मिलकर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना पर बातचीत कर रही हैं।
मस्क के नेतृत्व वाली ईवी कंपनी संभावित संयुक्त उद्यम के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष के साथ चर्चा कर रही है। इस संयुक्त उद्यम का उपयोग भारत में एक इलेक्ट्रिक-वाहन विनिर्माण सुविधा विकसित करने के लिए किया जाएगा।
भारत में अपनी कार लाने को बेताब टेस्ला
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 9 अप्रैल को कहा था कि टेस्ला के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराना स्वाभाविक प्रगति होगी। मस्क का यह बयान भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए टेस्ला द्वारा स्थान की तलाश करने की खबरों के बीच आया था।
मस्क ने एक्स पर कहा था, ‘भारत अब दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश है। भारत में हर दूसरे देश की तरह इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए। यह टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें भारत में उपलब्ध कराने के लिए स्वाभाविक प्रगति है।’
मस्क देंगे टाटा को टक्कर
भारत सरकार ने हाल ही में अपनी नई ईवी पॉलिसी जारी की थी जिसमें ईवी के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी में कमी करने का प्रस्ताव दिया गया था। इससे टेस्ला जैसी कंपनी के लिए भारत के दरवाजे खुल गए हैं।
2023 में रिलायंस ने हाइड्रोजन से चलने वाला देश का पहला हैवी-ड्यूटी ट्रक लॉन्च करने के लिए अशोक लीलैंड के साथ हाथ मिलाया था। साथ ही कंपनी की ईवी के लिए रिमूवल और स्वैपेबल बैटरीज बनाने की भी योजना है। भारत का ईवी मार्केट अभी छोटा है लेकिन इसमें तेजी से ग्रोथ हो रही है।
अब तक क्या है अपडेट
Tesla की इंडिया एंट्री का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है और बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात ने इस चर्चा को और भी हवा दी थी।
कुछ दिनों पहले फाइनेंशियल टाइम्स (FT) की रिपोर्ट में कहा गया कि, टेस्ला इस महीने भारत में एक टीम भेजने की योजना बना रहा है। ये टीम यहां पर कंपनी के फैक्ट्री के लिए जमीन तलाशने का काम करेगी।
हाल ही में भारत सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पॉलिसी तैयार किया था। जिसके तहत भारत ने कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने और लोकल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत दी जाएगी।
भारत सरकार के इस नीतिगत बदलाव ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना पर गंभीरता से विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
Tesla अपने इस नए प्लांट के लोकेशन पर सावधानीपूर्वक विचार कर रही है। हालांकि अभी कोई जगह फाइनल नहीं हुई है, लेकिन टेस्ला प्लांट (Tesla Factory) के लिए संभावित लिस्ट में महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे ऑटोमोटिव हब वाले राज्यों पर फोकस किया जा सकता है।