Batla House encounter case: मुजाहिदीन आतंकी शहजाद अहमद की AIIMS में मौत, बाटला हाउस केस में था शामिल

Batla House encounter case: मुजाहिदीन आतंकी शहजाद अहमद की AIIMS में मौत, बाटला हाउस केस में था शामिल Batla House encounter case: Mujahideen terrorist Shahzad Ahmed died in AIIMS, was involved in Batla House case

Batla House encounter case: मुजाहिदीन आतंकी शहजाद अहमद की AIIMS में मौत, बाटला हाउस केस में था शामिल

Batla House encounter case: साल 2008 के चर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में आरोपी इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के एक आतंकी की (एम्स) दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि आईएम आतंकवादी शहजाद अहमद उर्फ पप्पू (33) को 2008 के बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या और अन्य अधिकारियों पर हमला करने का दोषी ठहराया गया था।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला शहजाद अहमद दिल्ली और बेंगलुरु में दर्ज कई मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। आतंकवादी शहजाद अहमद को पहले 6 फरवरी, 2010 को तिहाड़ जेल में रखा गया था। बाद में 7 जुलाई, 2022 को तिहाड़ से सेंट्रल जेल मंडोली, दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था।

बताया जा रहा है कि शहजाद को 8 दिसंबर, 2022 को पित्त की थैली में पथरी के इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 27 दिसंबर, 2022 को उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। उसके बाद उसे एम्स दिल्ली में रेफर किया गया था। जानकारी के अनुसार, बीते 11 जनवरी की सुबह 7:42 बजे एम्स में उसका निधन हो गया था।

जानें पूरा मामला

दिल्ली पुलिस द्वारा बाटला हाउस एनकाउंटर तब हुआ था जब 19 सितंबर, 2008 को भारतीय आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों के जामिया नगर, ओखला के एक फ्लैट में छिपे होने की सूचना मिली थी। ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे और एक पुलिस अधिकारी, इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा, शेष आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। 15 मार्च, 2021 को गिरफ्तार आरिज खान उर्फ जुनैद में से एक को इंस्पेक्टर शर्मा की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article