Mrunal Thakur On Fans Marriage Proposal: जब फैन ने एक्ट्रेस मृणाल को शादी के लिए किया प्रपोज ! तो क्या दिया जवाब

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ( Mrunal Thakur) जहां पर शादी के बंधन में बंधने वाली है जी हां एक फैन ने एक्ट्रेस को शादी का प्रस्ताव भेज दिया है इसके जवाब में एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Mrunal Thakur On Fans Marriage Proposal: जब फैन ने एक्ट्रेस मृणाल को शादी के लिए किया प्रपोज ! तो क्या दिया जवाब

Mrunal Thakur On Fans Marriage Proposal: टीवी दुनिया से फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ( Mrunal Thakur) जहां पर शादी के बंधन में बंधने वाली है जी हां एक फैन ने एक्ट्रेस को शादी का प्रस्ताव भेज दिया है इसके जवाब में एक्ट्रेस ने क्या कहा। जानते है इस खबर में

सोशल मीडिया पर फैन ने किया प्रपोज

यहां पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्लो-मोशन में कैप्चर किया गया एक वीडियो पोस्ट किया था. क्लिप में एक्ट्रेस ने अपनी ज्वैलरी दिखाते हुए कई पोज़ दिए. काउच पर बैठते ही मृणाल ने अपने लिविंग रूम के अंदर की झलक भी दिखाई थी. वीडियो में एक्ट्रेस को अपने बालों को ब्रश करते हुए और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए भी देखा जा सकता है. मृणाल ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा था, "फेल्ट क्यूट बाद में डिलीट हो सकता है. " जिस वीडियो में ढेरों कमेंट्स सामने आए तो वहीं एक फैन ने कह दिया"मेरी तरफ से रिश्ता पक्का." फैन के इस मजेदार कमेंट का  मृणाल ने भी जवाब दिया और लिखा, "मेरी तरफ से ना है."

सेल्फी में नजर आया स्वैग

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हाल ही में अक्षय कुमार और इमराशी हाशमी की लीड फिल्म सेल्फी में नजर आई थी। ‘सेल्फी’ के गाने ‘कुड़ियां नी तेरी वाइब’ में मृणाल को स्टाइलिश लुक में देखा। इसके अलावा उनकी धमाकेदार फिल्म तेलुगू फिल्म ‘सीता रामम’ में दुलकर सलमान के साथ बड़ी हिट रही। किटी में ईशान खट्टर के साथ वॉर ड्रामा ‘पिपा’ भी है. उनके पास आदित्य रॉय कपूर के साथ क्राइम थ्रिलर ‘गुमराह’ भी है. यह 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article