Mrs. India Inc Season 4: इस बार श्रीलंका में चुनी जाएगी मिसेज इंडिया, मलाइका अरोड़ा, डिनो मोरिया बने जज

Mrs. India Inc Season 4: इस बार श्रीलंका में चुनी जाएगी मिसेज इंडिया, मलाइका अरोड़ा, डिनो मोरिया बने जज

Mrs. India Inc Season 4: मिसेज इंडिया इंक विवाहित महिलाओं के लिए एक ऐसा मंच है,  जहां से वह अपनी प्रतिभा और क्षमता  दिखा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकती हैं। इस बार 'मिसेज इंडिया इंक 4' का आयोजन श्रीलंका में होने जा रहा है। जहां पर भारत के विभिन्न हिस्सों और दुनिया भर से 75 प्रतिभागी भाग ले रही हैं। निष्पक्ष चयन सुनिश्चित करने के लिए  विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों को जज के पैनल में  शामिल किया गया है। जिसमें  मलाइका अरोड़ा, डिनो मोरिया, एस. श्रीसंत, चिराग बम्बोट और भावना राव शामिल हैं।

13 जुलाई से 19 जुलाई

'मिसेज इंडिया इंक सीजन चार' का बहुप्रतीक्षित अंतिम सप्ताह 13 जुलाई से 19 जुलाई तक होने वाला है, जिसमें रोमांचक घटनाओं और अनुभवों से भरा एक मनोरम शेड्यूल पेश किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी।

विश्व स्तरीय स्थल

'मिसेज इंडिया इंक सीजन चार' का ग्रैंड फिनाले प्रतिष्ठित नेलम पोकुना में आयोजित किया जाएगा, जो एक विश्व स्तरीय स्थल है। यह शानदार कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए जाना जाता है। प्रतियोगियों को श्रीलंका के बेहतरीन आतिथ्य स्थलों में से एक शानदार सिनामोन ग्रांड रिज़ॉर्ट में रहने का सौभाग्य मिलेगा, जिससे पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्हें अत्यधिक आराम और सुविधा सुनिश्चित होगी।

शानदार उत्सव

'मिसेज इंडिया इंक सीजन चार' सुंदरता, प्रतिभा और विविधता का एक शानदार उत्सव है, जो दुनिया भर के प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन निस्संदेह वैश्विक प्रतियोगिता परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ेगा।

ये भी पढ़ें:

Indore News: तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चों पर विवाद, कहा- नहीं मिलेगा प्रवेश

डॉक्टर को मिला 500 रुपये का नकली नोट, मज़ाकिया अंदाज में किया शेयर

New Vande Bharat Trains: ब्लू की जगह अब भगवा रंग में दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां देखे फोटो

CG Elections 2023: अमित शाह को छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान, दुर्ग सांसद घोषणा पत्र समिति के संयोजक नियुक्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article