ग्वालियर। MP’s first Lappy Lab: मध्य प्रेदश के ग्वालियर में प्रदेश की पहली लैपी लैब की शुरुआत की गई है, लेकिन यह लैपी लैब क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं। आइए जानते हैं।… दरअसल, जिन स्टूडेंट्स की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे स्टूडेट्स के लिए ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में लैपी लैब की शुरुआत की गई है।
जिस तरह किसी भी लाईब्रेरी से किताबें इश्यू कर स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं ठीक उसी तरह लैपी लैब (Lappy Lab) से लैपटॉप इश्यू कराकर ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकती है। लैपटॉप से पढ़ाई किए जाने की सुविधा मिलने के कारण ही इसका नाम लैपी लैब रखा गया है।
लैपी लैब में लैपटॉप ईश्यू कराकर पढ़ाई
लैपी लैब (Lappy Lab) में लैपटॉप ईश्यू कराकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स अपनी पेन ड्राइव या कार्ड के लिए नोट्स जमा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यही कारण है कि यहां स्टूडेंट्स किताबों के स्थान पर लैपटॉप से ऑनलाइन पढ़ाई करते देखे जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में बनी प्रदेश की इस पहली लैपी लैब (Lappy Lab) में फिल्हाल 12 कुर्सियां हैं, जिनका उपयोग कर स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी के लिए उपयोग कर रहे हैं। लैपटॉप ईश्यू कराकर अपनी पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स इसे वापस जमा कर दिया करते हैं।
लैपी लैब में एक माह के लिए 1000 रुपए का रजिस्ट्रेशन
हालांकि, लैपी लैब (Lappy Lab) में लैपटॉप से स्टडी करने के लिए स्टूडेंट्स को एक माह के लिए 1000 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराना होता है। इसके साथ ही इश्यू कराए गए लैपटॉप के लिए लैपी लैब से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होती। इस तरह की कोशिश करने पर लैपटॉप में लगे सेंसर की मदद से अलार्म बजने लगता है।
लैपी लैब (Lappy Lab) में लैपटॉप इश्यू कराने की सुविधा केवल उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए मिल सकते हैं, जिनके कार्ड बने हुए हैं। क्योंकि इन लैपटॉप के लिए एक विशेष रूप से तैयार की गई लैपटॉप डिस्पेंसर मशीन में रखा जाता है। जो केवल उन्हीं छात्रों द्वारा निकाले जा सकते हैं, जिनके कार्ड बने हुए हैं।
लैपी लैब में हर तरह की सुविधा उपलब्ध
लैपी लैब (Lappy Lab) में लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए स्टूडेंट्स कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें यहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लाइब्रेरी में घर जैसा वातावरण भी दिया जा रहा है। ग्रुप में अन्य विषयों पर भी चर्चा करने का मौका दिया जाता है। 6 घंटे तक लैपी लैब लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं।
लैपी लैब के फायदे
-लैपी लैब के माध्यम से छात्र-छात्राए लैपटॉप के पढ़ाई कर सकते हैं
-जो छात्र-छात्राए लैपटॉप नहीं खरीद सकते वह लैपी लैब से लैपटॉप इश्यू करा सकते हैं
-लैपी लैब (Lappy Lab) से ऑनलाइन क्लासेस अटेंड की जा सकती हैं
-लैपी लैब के जरिए ऑनलाइन काम किए जा सकते हैं
-लैपी लैब लाइब्रेरी में लैपटॉप के साथ घर जैसा वातावरण में पढ़ाई की जा सकती है
लैपी लैब के नुकसान!
-लैपी लैब छात्र-छात्राए ऑनलाइन लैपटॉप से पढ़ाई के दौरान किताबी ज्ञान नहीं ले सकेंगे!
-लैपी लैब से लैपटॉप बाहर नहीं ले जाया जा सकता!
-लैपी लैब में लैपटॉप इस्तेमाल करने के लिए हर माह 1000 रुपए का रजिस्ट्रेशन जरूरी!
-लैपी लैब (Lappy Lab) में प्राइवेट ऑनलाइन क्लास का समय मिलाना मुश्किल!
-लैपी लैब में बिना कार्ड के लैपटॉप इस्तेमाल नहीं किया जा सकता!
यह भी पढ़ें-
Bhopal News: अदालत में गवाही के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, मुंशी ने CPR देकर बचा ली जान
Bhilai: 1992 में हुए गोलीकांड को 31वां शहादत दिवस के रूप में मनाया गया, मजदूरों की आंखें हुई नम
CG News: खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज का हुआ वर्चुअल लोकार्पण, 10 सालों के इंतज़ार के बाद मिली सौगात
बच्ची के साथ खेले पीएम नरेंद्र मोदी, देखिए MP शहडोल में ‘खाट पंचायत’ का वीडियो
Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स’ की मदद लेगी गहलोत सरकार