कैब से महाकुंभ जा रहे थे MP के बाबा परमात्मा दास, ड्राइवर से हुआ विवाद तो पुलिस पर ही भड़क गए!
मध्यप्रदेश के बाबा परमात्मा दास ने आरोप लगाया कि महाकुंभ के लिए जाते वक्त कैब ड्राइवर ने उनके 85 हजार रुपये और मोबाइल चुरा लिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि बाबा ने बुक की हुई गाड़ी में हूटर लगाने की जिद की और खुद ड्राइव करने की कोशिश की. गाड़ी मालिक ने उनकी मांगों को न मानते हुए एडवांस में से 500 रुपये काट दिए.