MPPSC Success Story: Khandwa के Hrithik Solanki बने अफसर, ड्राइवर पिता के बेटे ने MPPSC में रच दिया इतिहास

MPPSC Success Story: Khandwa के Hrithik Solanki बने अफसर, ड्राइवर पिता के बेटे ने MPPSC में रच दिया इतिहास

मेहनत अगर सच्ची हो, तो मंजिलें खुद रास्ता दिखा देती हैं जीहां, एक ड्राइवर का बेटा अफसर बन गया है हम बात कर रहे हैं खंडवा के ऋतिक सोलंकी की जिन्हें MPPSC की परीक्षा में सफलता मिली है और उनका चयन जनपद सीईओ के पद पर हुआ है ड्राइवर के बेटे ऋतिक ने अफसर बनकर साबित कर दिया है कि अगर सपने बड़े हों तो हालात मायने नहीं रखते विशाल नगर में रहने वाले पिता रूपसिंह सोलंकी अपर कलेक्टर केआर बड़ोले के ड्राइवर हैं लेकिन आज उनका सिर गर्व से ऊंचा है बचपन से ही अधिकारी बनने का सपना देखने वाले ऋतिक ने पिता को रोज अधिकारियों की गाड़ी चलाते देखा है तभी उन्होंने ठान लिया कि एक दिन वे भी अधिकारी बनेंगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article