MPPSC Protest: एमपीपीएससी आयोग के सामने चल रहा आंदोलन समाप्त, इन तीन मांगों पर सीएम मोहन यादव सहमत

MPPSC Protest: एमपीपीएससी आयोग के सामने चल रहा आंदोलन समाप्त, इन तीन मांगों पर सीएम मोहन यादव सहमत

MPPSC Protest: एमपीपीएससी के दफ्तर के बाहर पिछले चार दिनों से चल रहा आंदोलन रविवार सुबह 5 बजे आखिरकार समाप्त हो गया है। सुबह छात्रों को पुलिस द्वारा जाने के लिए कह दिया। इसके बाद उम्मीदवार अपना सामान लेकर जाते हुए दिखाई दिए।

रात तीन बजे कलेक्टर आशीष सिंह धरना स्थल पर स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे। करीब दो घंटे की बैठक के बाद छात्र आंदोलन खत्म कर मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने के लिए भोपाल पहुंचे।

सीएम मोहन यादव ने अधिकतम पोस्ट, पीएससी की भर्ती प्रक्रिया में सुधार और 87/13 का निराकरण आदि मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही प्रदेश की सभी भर्ती प्रोसेस में सुधार करने का आश्वासन दिया।  MPPSC के ऑफिस के सामने करीब दो हजार से अधिक छात्र चार दिनों से डटे हुए थे।

क्या थीं छात्रों की मांग?

छात्रों की प्रमुख मांग थी कि 2019 से मुख्य परीक्षा की कॉपी दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए। राज्य सेवा 2025 में 700 से ज्यादा और वन सेवा में 100 पदों पर वैकेंसी निकाली जाए। एमपीपीएससी में यूपीपीएससी की तरह सुधार किया जाए। साथ ही 87/13 फार्मूला खत्म कर 100 फीसदी भर्ती रिजल्ट का प्रावधान किया जाए।

18 दिसंबर से शुरू हुआ था आंदोलन

अपनी मांगों को लेकर छात्र 18 दिसंबर से सुबह प्रदर्शन कर रहे थे। उम्मीदवारों का कहना था कि जब तक उन्हें आयोग द्वारा लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, शनिवार रात को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उम्मीदवारों से मिलने पहुंचे।

publive-image

उन्होंने स्टूडेंट्स की मांगों को जायज बताया और कहा कि सरकार को जल्द मांग पूरी करनी चाहिए। उमंग सिंघार ने एडीएम रोशन राय से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों को लेकर आपको सरकार से बात करनी चाहिए।

आमरण अनशन पर बैठे दो छात्र

उमंग सिंघार ने आमरण अनशन पर बैठे दो छात्रों से मुलाकात की। गुरुवार रात से आमरण अनशन पर बैठे अरविंद भदौरिया का स्वास्थ्य शनिवार को बिगड़ गया और बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें ड्रीप चढ़ाई गई। भदौरिया के साथ छात्र नेता राधे जाट आमरण अनशन पर बैठे।

कांग्रेस नेता सिंघार ने कहा, 'अभ्यर्थियों की मांग वाजिब है। सीएम मोहन यादव को इनसे बात करनी चाहिए। क्या परेशानी हैं कॉपी दिखाने में। पारदर्शिता होना चाहिए। जिस प्रकार इंटरव्यू में गड़बड़ियां हो रही हैं। इसे तत्काल बंद होना चाहिए।'

स्टूडेंट की मांग, उस पर आयोग का जवाब

स्टूडेंट्स की मांग- 2019 से मैंस की कॉपियां दिखाई जाए। मार्कशीट जारी की जाए।

लोक सेवा आयोग का जवाब- फिलहाल 100% तक 2019 या उसके बाद जो विज्ञापन निकला है। उसमें 13% रिजल्ट रूका है। अंकों का प्रदर्शन करना एग्जाम की गोपनीयता को खंडित करता है। परीक्षा नीति के अनुसार, कॉपियां दिखाना संभव नहीं है। यह मामला अदालत में विचाराधीन है।

स्टूडेंट्स की मांग- MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पोस्ट के साथ अधीसूचना जारी किया जाए।

लोक सेवा आयोग का जवाब- एमपी लोक सेवा आयोग एग्जाम कराने वाली एजेंसी है। विभागों से जितने पोस्ट हमारे पास आते हैं। उसकी परीक्षा आयोग कराता है। उसी अनुसार, चयन प्रक्रिया पूरा करके सरकार को सौंप देंगे।

publive-image

स्टूडेंट्स की मांग- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया जाए

लोक सेवा आयोग का जवाब- हमारी तैयारी पूरी है, लेकिन हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई चल रही है। अगर हम परिणाम जारी करेंगे और अदालत का आदेश कुछ और आता है, तो परिणाम को बदलना पड़ेगा। परीक्षा परिणाम रद्द करना पड़ेगा। इस मामले में 7 जनवरी, 2025 को सुनवाई होगी।

स्टूडेंट्स की मांग- 87/13 फॉर्मूला खत्म करके 100 प्रतिशत पर रिजल्ट जारी किया जाए।

लोक सेवा आयोग का जवाब- OBC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। आदेश से परिणाम प्रभावित होगा, जो विवादित 13 फीसदी हिस्सा है, उसे होल्ड पर रखा गया है। जिस पक्ष में अदालत का फैसला आता है। उसी अनुसार, भर्तियां होंगी।

यह भी पढ़ें-

MPPSC के खिलाफ स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी: अफसरों से बातचीत बेनतीजा, आंदोलन में शामिल छात्रा हुई बेहोश

Indore News: इंदौर में छात्रों ने निकाली MPPSC न्याय यात्रा, NEYU के बैनर तले प्रदर्शन, पढ़ें क्या है मांगें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article