MPPSC:राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड...

MPPSC:राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन होगी परीक्षा, संक्रमित छात्र भी होंगे शामिलMPPSC: State Service Preliminary Exam date announced, exam will be held on this day, infected students will also be involved

MPPSC:राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड...

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। राज्य सेवा की परीक्षा 25 जुलाई 2021 को दो शिफ्टो में होंगी । वहीं लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्रों को भी शामिल होने की अनुमति दी है। बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 25 जुलाई 2021 को दो शिफ्टो में होने जा रही है। परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। बिना मास्क के छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

कोरोना संक्रमित छात्र भी होंगे शामिल

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा से ठीक पहले कोरोना से संक्रमित होने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए छात्रों को पहले अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को देनी होगी। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इस परीक्षा में करीब 3 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल होने वाले हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले अभ्यार्थी 12 जुलाई को www.mponllne.gov.in और www.mppsc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 25 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसमें से पहली शिफ्ट 10 बजे से 12 तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट 2 से 4 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article