MPPSC 2024 का रिजल्ट जारी: दिव्यांशु शिवहरे को पहला स्थान, टॉप-13 में 5 महिलाएं, देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। दिव्यांशु शिवहरे ने प्रथम, ऋषव अवस्थी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टॉप 13 में कुल 5 महिलाएं शामिल हैं।

MPPSC 2024 का रिजल्ट जारी: दिव्यांशु शिवहरे को पहला स्थान, टॉप-13 में 5 महिलाएं, देखें लिस्ट

हाइलाइट्स

  • MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित।
  • दिव्यांशु शिवहरे को पहला स्थान, ऋषव अवस्थी दूसरे स्थान पर।
  • टॉप 13 में 5 महिलाएं, 110 पदों के लिए हुई थी परीक्षा।

INDORE MPPSC State service exam Final Result 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार शाम 12 सितंबर 2025 को जारी कर दिया। लंबे इंतजार और आयोग की बैठक के बाद तय किया गया था कि परिणाम इसी तारीख को घोषित किया जाएगा।

इस परीक्षा के जरिए 110 रिक्त पदों पर चयन किया गया है। डिप्टी कलेक्टर के 13 पदों के लिए घोषित मेरिट सूची में दिव्यांशु शिवहरे ने पहला स्थान और ऋषव अवस्थी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस सूची में महिला उम्मीदवारों की भी अच्छी हिस्सेदारी देखी गई है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1966522775352557654

5 महिलाओं को बड़ी सफलता

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल परिणाम में डिप्टी कलेक्टर के कुल 13 पदों पर चयन किया गया है। इनमें से 5 पद महिलाओं को और 8 पद पुरुष उम्मीदवारों को प्राप्त हुए हैं। जिसमें हर्षिता दवे, रूचि जाट, नम्रता जैन, स्वर्णा दिवान, शिवानी सिरमचे नाम शामिल हैं।चयन मेरिट क्रम के आधार पर हुआ है। आयोग ने 87% फार्मूले के तहत रिजल्ट घोषित किया है। जिसमें इंटरव्यू और सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

टॉप 13 चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल परिणाम में चयनित टॉप 13 अभ्यर्थियों के अंक इस प्रकार हैं:

  • दिव्यांशु शिवहरे – 953 अंक (कुल 1685 में से)
  • ऋषव अवस्थी – 945.50 अंक
  • अंकित – 942 अंक
  • शुभम – 913 अंक
  • हर्षिता दवे – 893.75 अंक (महिला टॉपर)
  • रूचि जाट – 891 अंक
  • नम्रता जैन – 890 अंक
  • गिर्राज परिहार – 859.75 अंक
  • स्वर्णा दिवान – 833.75 अंक
  • विक्रमदेव सरयम – 765.50 अंक
  • शिवानी सिरमचे – 761.50 अंक
  • जतिन ठाकुर – 759.75 अंक
  • हिमांशु सोनी – 716 अंक

publive-image

publive-image

इंदौर से पढ़े ऋषव अवस्थी को दूसरा स्थान

सागर जिले की देवरी तहसील के रहने वाले ऋषव अवस्थी ने इंदौर के जीएसीसी कॉलेज से बीए और एमए किया। कोविड लॉकडाउन के दौरान गांव से ही तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में 945.50 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनके पिता रिटायर्ड होमगार्ड प्लाटून कमांडर हैं और मां गृहिणी।

हर्षिता दवे बनीं महिला टॉपर

इंदौर निवासी हर्षिता दवे, साहित्य अकादमी के डायरेक्टर डॉ. विकास दवे की बेटी हैं। उन्होंने दूसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। उनकी मां निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Jolly LLB 3 Controversy: जॉली एलएलबी-3 पर संकट, भाई वकील है गाने को लेकर विवाद, MP हाईकोर्ट ने अक्षय-अरशद से मांगा जवाब

सभी इंटरव्यू हो चुके थे, आयोग कर रहा था सही समय का इंतजार

MPPSC ने परीक्षा की सभी प्रक्रियाएं पहले ही पूरी कर ली थीं, सभी इंटरव्यू हो चुके थे, लेकिन 2023 के कानूनी विवाद को लेकर रिजल्ट रोका गया था। आखिरकार आयोग के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा के नेतृत्व में निर्णय लेकर 12 सितंबर को रिजल्ट जारी कर दिया गया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article