MPPSC: राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगी परिक्षा

MPPSC: राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगी परिक्षाMPPSC: State Engineering Services exam date released, know when the exam will be held

MPPSC: राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगी परिक्षा

नई दिल्ली। राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 का जो अभ्यार्थी लंबे समय इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हुआ। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इस संबंध में एमपीपीएससी (MPPSC)ने नेटिफिकेशन भी जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा 14 नवंबर (रविवार) को होगी। वहीं यह परीक्षा एक सत्र में आयोजित की जा रही है। जो दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

इन केंद्रों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा मुख्य रूप से 7 शहरों में आयोजित की जाएंगी जिसमें भोपाल, सागर, ग्वालियर, सतना, इंदौर और जबलपुर शामिल है। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को 3 नवंबर तक मेल के माध्यम से परीक्षा शहर के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। इसके साथ ही प्रवेश पत्र भी 8 नंवबर तक जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सहायक सिविल इंजीनियर के लिए कुल 30 पदों पर जल संसाधन विभाग में निकली है। जिसमें विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए एक पद वहीं बॉयलर इंस्पेक्टर के लिए तीन पद रखे गए हैं। बता दें कि राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 जून में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया था वहीं यह परीक्षा अब 14 नवंबर 2021(रविवार) को आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article