MPPSC Recruitment: मध्यप्रदेश में इन पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन मुख्य रुप शाखा अधिकारी-संपदा प्रबंधक परीक्षा 2021 (Branch Officer-Estate Manager Exam 2021) के लिए जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी 2022 से शुरू होगी जो 1 मार्च तक जारी रहेगी।
यहां से चेक करें नोटिफिकेशन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अभ्यार्थियों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने की सलह दी है। अभ्यार्थी इस लिंक https://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/Advt_SO_2021_30.12.2021.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास एमबीए की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यार्थी की आयु 21 से 40 वर्ष रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।