MPPSC Recruitment: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन विभाग हेतु सहायक भौमिकीविद (Assistant Geologist) के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 31 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था।
उम्र सीमा
आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के सन्दर्भ में की जाएगी। आयु की गणना हेतु वही जन्मतिथि मान्य होगी जो उम्मीदवार की 10वीं (High school) की अंक सूची में अंकित हो। अतः अभ्यर्थी अंक सूची में अंकित नाम, माता-पिता का नाम तथा जन्म तिथि का उल्लेख करें।
आयु में छूट
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक 3-8/2016/1/3 दिनांक 24 जुलाई 2019 के अनुसार अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ शासकीय/ निगम /मंडल/ स्वशासी संस्था के कर्मचारियों/ नगर सैनिक /महिलाओं(अनारक्षित/ आरक्षित) आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें शुल्क का भुगतान
उपरोक्त परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड तथा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जांच कर सुनिश्चित करें कि भुगतान का विवरण “Payment Done” उल्लेखित है की नही।
कितना है त्रुटि सुधार शुल्क
आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र की सावधानी पूर्वक जांच कर लें, अगर आवेदन पत्र में कुछ त्रुटि होती है तो उसमें 15 जुलाई तक सुधार किया जा सकता है। उसके लिए आपको त्रुटि सुधार शुल्क के रूप में 50 रूपये का भुगतान करना होगा।
कब तक करें आवेदन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन प्रारंभ करने कि तिथि 14 जून 2023 वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। आप 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे उसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को भू-विज्ञान (Geology) में स्नातकोत्तर या अनुप्रयुक्त भू-विज्ञान (एप्लाइड जियोलॉजी) में एम.टेक. की डिग्री प्राप्त हो, ऐसे ही उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं।
पदों की संख्या
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन विभाग हेतु सहायक भौमिकीविद के 10 रिक्त पदों को भरे जाएंगे।
परीक्षा शुल्क
आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के मूलनिवासी ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) तथा दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹250 वहीं समान्य श्रेणी तथा दुसरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें