MPPSC Recruitment 2023: आयुष विभाग में लेक्चरर प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग के पद पर निकली भर्ती, जानें योग्यता

MPPSC Recruitment 2023:  स्टेट फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए नोटिस जारी, देखें आवेदन की अंतिम तिथि

MPPSC Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग में व्याख्याता प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग (Lecturer Prasuti tantra evam stri rog) के रिक्त पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। MPPSC के मुताबिक आवेदन ऑनलाइन हीं स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार का मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इन पदों पर भर्ती हेतु आयोग द्वारा दिनांक 27 जून 2023 को विज्ञापन जारी की गई है। विशेष जानकारी आप MPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक की डिग्री एवं प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग में BAMS एवं MD/MS की डिग्री प्राप्त हो। विश्वविद्यालय भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
2. भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में आयुर्वेद में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त हो।
3. उम्मीदवार के पास संबंधित राज्य बोर्ड या परिषद के साथ एक वैध्य पंजीकरण जहां वह नियोजित है या भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा जारी एक वैद्ध्य केन्द्रीय या राष्ट्रीय पंजीकरण प्रमाण-पत्र होना जरूरी है।

आयु की गणना

उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के सन्दर्भ में की जाएगी। आयु कि गणना हेतु वही जन्मतिथि मानी जाएगी जो उम्मीदवार की 10वीं (HIGH SCHOOL) की अंक सूचि में अंकित हो। अतः अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में उक्त अंक सूचि में उल्लेखित नाम, पिता का नाम तथा जन्मतिथि का ही उल्लेख करें।

कैसे करें पेमेंट का भुगतान?

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकेगा। उम्मीदवार ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद अपने आवेदन पत्र की जांच कर यह सुनिश्चित करें की उस पर “Payment Done” उल्लेखित है या नही।

कब से करें आवेदन?

आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आवेदन 4 अगस्त 2023 (दोपहर 12 बजे) से शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 3 सितम्बर 2023 (दोपहर 12 बजे) तक निर्धारित की गई है। आवेदन ऑनलाइन हीं स्वीकार किए जाएंगे इसके लिए आप MPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

ये भी पढ़ें 

Bhopal News: विपक्ष को मिला मुद्दा, सब्जियों के बढ़ते दामों को विरोध में महिला कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन

Badrinath Highway: 17 घंटे बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे, फंसे थे सैंकड़ों श्रद्धालुओं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article