MPPSC Recruitment 2021: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया

MPPSC Recruitment 2021: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें आवेदन प्रक्रियाMPPSC Recruitment 2021: Golden opportunity for government job in Madhya Pradesh, know the application process

MPPSC Recruitment 2021: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 129 पदों पर पशु चिकित्सा सहायक के लिए निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो 4 नवंबर 2021 तक जारी रहेगी।

इन पदों पर निकली भर्ती

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती 129 पदों पर निकली है जिसमें एसटी वर्ग के लिए 63 पद, एससी वर्ग के लिए 12 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 21 पद वहीं अनारक्षित वर्ग के लिए 25 पद रखे गए हैं।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो 4 नवंबर तक जारी रहेगी। वहीं आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं अन्य वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपए रखा गया है।

इस तरह होगा चयन
इन पदों पर आभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article