BHOPAL: विवादों के घेरे में रहने वाला आयोग एक बार फिर से विवाद में फस गया है।दरअसल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की रविवार को हुई राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए एक सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है MPPSC QUESTION DISPUTE। बता दें प्रारंभिक परीक्षा के सी- सेट यानि कि पेपर-2 में कश्मीर पर बयान और तर्क आधारित प्रश्न पूछा गया था कि ‘क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को देने का निर्णय लेना चाहिए? छात्रों को इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए तर्क भी दिए गए हैं।
MPPSC QUESTION DISPUTE
MPPSC QUESTION DISPUTE
विवादित सवाल वायरल होने के बाद बवाल मच गया। विवाद बढ़ता देख लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्र सेट करने वाले को नोटिस भेजते हुए MPPSC के सभी कामों को करने से रोक लगा दी है। आयोग ने प्रश्नपत्र बनाने वाले को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि इस सवाल के अवलोकन के बाद संज्ञान में आया है कि प्रश्न विवादास्पद है. इसके साथ ही सवाल तैयार करने के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इसे कदाचरण की श्रेणी में मान कर आपको आयोग द्वारा भविष्य के लिए आयोग के सभी कार्यों से डिवार किया जाता है।
पीसी शर्मा ने जताया विरोध
कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाए है, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नियत में खोट है, MPPSC 2021 के प्रश्न पत्र में पूछे गए इनआपत्तिजनक सवालों को लेकर सरकार को माफी मांगना चाहिए।
सारंग ने कहा होगी कार्रवाई MPPSC QUESTION DISPUTE
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस बात की जांच की जाएगी। जांच में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक है सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि फिर से ऐसा मामला सामने नहीं आए।MPPSC QUESTION DISPUTE