MPPSC Prelims Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा पार्ट ए और पार्ट बी दोनों का रिजल्ट जारी किया गया है। इस परीक्षा में 10351 उम्मीदवार पार्ट ए और 3250 कैंडिडेट पार्ट बी में मेन्स एग्जाम के लिए क्वॉलिफाई किए हैं।
हलांकि, वन सेवा परीक्षा के अंतर्गत सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के 87 फीसदी पदों के लिए उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
यहां से करें चेक
एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग ने प्रीलिम्स में पास हुए उम्मीदवारों के लिस्ट की एक पीडीएफ फाइल अपलपोड की है। इसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:NHM MP ANM Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में 1200 सरकारी पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता और उम्र सीमा
यह है कटऑफ
– पार्ट ए का कटऑफ
जनरल : ओपन-160, फीमेल-158
इडब्लूएस : ओपन- 154, फीमेल-152
ओबीसी : ओपन- 154, फीमेल-152
एससी : ओपन-142, फीमेल- 138
एसटी : ओपन-130, फीमेल-130
-पार्ट बी का कटऑफ
जनरल– 152
ओबीसी– 148
ये भी पढ़ें:Agniveer Recruitment: भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी mppsc.mp.gov.in पर।
- यहां होमपेज पर State Service Prelims Result 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही एक पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको लॉग इन करना होगा।
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें। इतना करते ही पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें। ये आगे आपके काम आ सकती है।
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 457 पद के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।
- इस परीक्षा में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। इसके बाद इंटरव्यू होगा और तब अंतिम सेलेक्शन होगा।
ये भी पढ़ें:
Bihar News: बीजेपी का धरना प्रदर्शन हिंसा में तब्दील, लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा मनाएगी काला दिवस आज
MP News: बिजली आउटसोर्स कर्मचारी को फिर बहाल करेगी सरकार, सीएम आवास से जारी हुआ आदेश
Aaj Ka Panchang: आज इस दिशा में यात्रा करने से बचना होगा, क्या कहता है आज का पंचांग
mppsc, mppsc result, mppsc pre result, mppsc pre result cut off, mppsc general cutoff, mppsc obc cutoff, mppsc part a and part b result