MPPSC Prelims Admit Card 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर 19 जून को होने वाली स्टेट सर्विस एग्जाम प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जहां पर इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
जानें पूरी खबर अपडेट
आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। यहां पर परीक्षा 19 जून को राज्य के 54 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। स्टेट सर्विस एग्जाम में उम्मीदवारों से जनरल स्टडीज और जनरल एप्टीट्यूड से 400 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सेक्शन के लिए उम्मीदवारों 2 घंटे का समय दिया जाएगा। यहां पर परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच किया जाएगा, वहीं दूसरा पेपर जनरल एप्टीट्यूड का होगा, जिसे दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। बता दें कि, इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 से 29 नवंबर 2022 तक किया जाएगा और इसका रिजल्ट फरवरी में जारी होगा. साथ ही आयोग की ओर से इंटरव्यू अप्रैल महीने में आयोजित किया जाएगा. आयोग फाइनल लिस्ट मई 2023 में जारी करेगा।
जानें कैसे करें चेक
- अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एडमिट कार्ड – राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट का बटन पर क्लिक करें, आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें।