MPPSC: एमपीपीएससी ने इन उम्मीदवारों को दिया बड़ा झटका! 422 दावेदारी निरस्त, जानें क्या है वजह

MPPSC: एमपीपीएससी ने इन उम्मीदवारों को दिया बड़ा झटका! 422 दावेदारी निरस्त, जानें क्या है वजहMPPSC: MPPAC gave a big blow to these candidates! 422 claim canceled, know what is the reason

MPPSC: एमपीपीएससी ने इन उम्मीदवारों को दिया बड़ा झटका! 422 दावेदारी निरस्त, जानें क्या है वजह

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा ने अभ्यार्थियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल समय पर दस्तावेज न मिलने पर एमपीपीएससी (MPPSC) ने 422 अभ्यार्थियों की दावेदारी को निरस्त कर दिया है। यह 422 चिकित्सा अधिकारियों के पद थे। हालांकि एमपीपीएससी (MPPSC) की तरफ से अभ्यार्थियों को आपत्ति के लिए 10 दिन का समय दिया है।

576 पदों पर होनी थी नियुक्ति
बता दें कि एमपीपीएससी (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के लिए 576 पदों पर भर्तियां निकाली थी लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही एमपीपीएससी (MPPSC) ने 422 अभ्यार्थियों के आवेदन को निरस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एमपीपीएससी (MPPSC) ने जिन पदों पर दावेदारी को निरस्त किया है उनमें से 191 पद महिलाओं के और 35 पद दिव्यांगों के थे। एमपीपीएससी (MPPSC) के मुताबिक इन 422 अभ्यार्थियों में से 191 अभ्यार्थियों के समय पर दस्तावेज नहीं मिले थे जिस कारण इनका आवेदन निरस्त कर दिया है। वहीं 122 अभ्यार्थियों के अन्य कारणों से आवेदन को निरस्त किया गया है। हालांकि अभ्यार्थियों के लिए राहत की बात यह है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा ने जिन अभ्यार्थियों के आवेदन को निरस्त किया है उन्हें 10 दिन का आपत्ति समय दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article