MPPSC Mains Exam 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 (मेंस) में कैंडिडेट्स से टंट्या भील, भीमा नायक के बारे में सवाल किए गए। परीक्षा सोमवार, 21 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी। आज पहले दिन सामान्य अध्ययन प्रथम (जीएस-1) का पेपर था। यह सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चला। एग्जाम में पूछा गया- ग्वालियर की संधि 1817 ईस्वी, स्वतंत्रता के पूर्व होलकर रियासत को समझाइए। ओरछा मेले का वर्णन, तूफान बिपरजॉय, बीना रिफाइनरी से जुड़े सवाल भी आए।
21 अक्टूबर को 11 जिलों में परीक्षा
मध्यप्रदेश के 11 जिलों में सोमवार से एमपीपीएससी मेंस परीक्षा शुरू हुई, जो 26 अक्टूबर तक चलेगी। प्रदेशभर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें इंदौर में सबसे ज्यादा 5 केंद्र हैं, जबकि अन्य जिलों में 1-1 केंद्र स्थापित किए गए हैं। यह पहली बार है जब राज्य सेवा मुख्य परीक्षा नए सिलेबस के तहत हो रही है। नकल रोकने के लिए एमपीपीएससी ने 12 पर्यवेक्षक नियुक्त किए, जिनमें से इंदौर में दो थे। इंदौर के पांच केंद्रों पर लगभग 2 हजार कैंडिडेट्स ने परीक्षा देने की योजना बनाई थी, लेकिन आज 93 कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे।
कुल 110 पदों पर की जाएगी भर्ती
– डिप्टी कलेक्टर: 15 पद
– डीएसपी: 22 पद
– अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 7 पद
– वाणिज्यिक कर निरीक्षक: 10 पद
– अन्य विभिन्न पद: शेष पद
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा में ये परिवर्तन किए गए
– सामान्य अध्ययन पेपर-3 में फिजिक्स और केमिस्ट्री को हटाकर अर्थशास्त्र जोड़ा गया है।
– चौथे प्रश्न पत्र में भारतीय दर्शन के अंतर्गत देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को शामिल किया गया है।
– पहले 175 अंकों के इंटरव्यू को अब 185 अंक का बनाया गया है, जो 2023 से लागू है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के अतिथियों की बल्ले-बल्ले: अतिथि शिक्षकों के लिए भी दिवाली से पहले खुशखबरी, एक साथ मिलेगी 3 महीने की सैलरी
पहले और अब में बदलाव
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहले परीक्षा में 6 प्रश्न-पत्र 1400 अंकों के और इंटरव्यू 175 अंकों का होता था, लेकिन अब 6 प्रश्न-पत्र 1500 अंकों के और इंटरव्यू 185 अंकों का होगा। इस बदलाव से कुल अंक 1685 हो गए हैं। लिखित परीक्षा में 4 प्रश्न-पत्र 1200 अंकों के, हिंदी का प्रश्न-पत्र 200 अंकों का और हिंदी निबंध 100 अंकों का होगा। इन बदलावों के आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें: इमर्जिंग एशिया कप: भारत ने यूएई को 7 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की फिफ्टी, रसिख सलाम ने झटके 3 विकेट