MPPSC: एमपीपीएससी उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, हाईकोर्ट ने स्थगित की सोमवार को होने जा रही परीक्षा

MPPSC: एमपीपीएससी उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, हाईकोर्ट ने स्थगित की सोमवार को होने जा रही परीक्षाMPPSC: Important news for MPPSC candidates, High Court postponed the examination to be held on Monday

MPPSC: एमपीपीएससी उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, हाईकोर्ट ने स्थगित की सोमवार को होने जा रही परीक्षा

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश लोक सेवा एमपीपीएससी (MPPSC) के अभ्यार्थियों को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है। दरअसल एमपीपीएससी (MPPSC) के माध्यम से सोमवार को होने वाली साक्षात्कार परीक्षा हाईकोर्ट ने स्थगित कर दी है। इस बारे में अगली सुनवाई हाईकोर्ट द्वारा 30 सितंबर को की जाएगी। बता दें कि एमपीपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिए सोमवार को अभ्यार्थियों का साक्षात्कार रखा था। यह नियुक्तियां साक्षात्कार के ही आधार पर होनी थी। जिसे अब हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस साक्षात्कार परीक्षा के विरोध में उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में यह याचिका अधिवक्ता गौरव मिश्रा के माध्यम से प्रस्तुत की गई थी। उनका कहना था कि यह परीक्षा पूर्ण रुप से साक्षात्कार पर आधारित नहीं की जा सकती है। वहीं याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने सोमवार को होने वाली इस साक्षात्कार परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जिसकी अगली सुनवाई 30 सितंबर को की जाएगी।

एमपीपीएससी ने जारी किया था कॉल लेटर
मध्यप्रदेश लोक सेवा ने मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिए के लिए साक्षात्कार कॉल लेटर भी जारी कर दिया था। वहीं साक्षात्कार परीक्षा 27 सितंबर सोमवार से शुरू होनी थी लेकिन परीक्षा के पूर्व ही हाईकोर्ट ने इस साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए परीक्षा केवल साक्षात्कार के आधार पर नहीं ली जा सकती। वहीं इस परीक्षा को अगली सुनवाई 30 सितंबर को की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी mppsc.nic.in की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article