हाइलाइट्स
- फूड सेफ्टी ऑफिसर पद की भर्ती कैंसिल
- 31 दिसंबर 2024 को निकाली गई थी
- शैक्षणिक योग्यता में संशोधन के कारण रद्द की गई भर्ती
MPPSC News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हजारों कैंडिडेट्स को बड़ा झटका लगा है। आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर (राजपत्रित तृतीय श्रेणी) पद के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। यह भर्ती 17 वर्षों बाद 31 दिसंबर 2024 को निकाली गई थी। आयोग ने सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को इस भर्ती को रद्द करने की औपचारिक सूचना जारी की।
जानकारी के अनुसार, विभाग ने कहा है कि जल्दी ही नई योग्यताएं तय कर आयोग को भेजी जाएंगी। इसके बाद भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें लगभग दो महीने का समय लग सकता है।
क्यों रद्द हुई भर्ती ?
कार्यालय आयुक्त खाद्य सुरक्षा व नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के 25 अप्रैल 2025 के पत्र के अनुसार, भारत सरकार द्वारा 28 मार्च 2025 को फूड सेफ्टी ऑफिसर की शैक्षणिक अर्हता में संशोधन किया गया है। इसी कारण भर्ती को रद्द करने का अनुरोध किया गया और अब आधिकारिक रूप से विज्ञापन निरस्त कर दिया गया है।
परीक्षा फीस ऐसे होगी वापस
जिन उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था, उनके भुगतान की राशि वापस ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इसके लिए आयोग की साइट पर 15 मई से 30 मई तक उपलब्ध लिंक पर शुल्क वापसी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती में 120 पद थे, जिसमें 87 फीसदी कैटेगरी में 106 और 13 फीसदी कैटेगरी में 14 पद शामिल थे। अनारक्षित के लिए 28, एससी के लिए 16, एसटी के लिए 28, ओबीसी के लिए 38 और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 पद थे। आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक किए जा सकते थे।
यह भी जान लें…
असल में विभाग में कुछ पद खाली थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही थी। एक मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें कहा गया कि इन पदों के खाली रहने से आम लोगों की जिंदगी पर असर पड़ रहा है। इस पर विभाग को भर्ती करने के लिए पटकार पड़ी है। क्योंकि अभी तक केवल आधे पद भरे गए थे। इस फटकार के बाद विभाग ने सभी खाली पदों की जानकारी तैयार करके आयोग को भेजी और अब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शैक्षणिक योग्यता को लेकर अब भी कन्फ्यूजन
इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता को लेकर हमेशा से ही उलझन रही है। विभाग और आयोग से कभी भी कोई स्पष्टता नहीं आई। पीएससी ने मान्य डिग्री में लिखा है कि खाद्य प्रौद्योगिकी, डेयरी, जैव प्रौद्योगिकी, तेल प्रौद्योगिकी, कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा, जैव रसायन, सूक्ष्म विज्ञान, रसायन विज्ञान, और मेडिसिन में ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट या पीएचडी होनी चाहिए।
भारत सरकार का नोटिफिकेशन…
भारत सरकार ने 28 मार्च 2025 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें बैचलर ऑफ मेडिसीन और बैचलर ऑफ सर्जरी, बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन और सर्जरी, बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसीन और सर्जरी, बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसीन और सर्जरी, बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन और सर्जरी, और बैचलर ऑफ सोवा रिग्पा मेडिसिन और सर्जरी को मान्यता दी गई है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Metropolitan City: झुग्गीमुक्त होगा भोपाल, मेट्रो दौड़ेगी, बेहतर होगा परिवहन, कॉलोनियों में लगेंगे CCTV कैमरे
विभाग-आयोग का जल्दबाजी में लिया निर्णय
जानकार बताते हैं, फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया का अचानक से कैंसिल करना जल्दबाजी है। संबंधित विभाग और आयोग (MPPSC) दोनों ने ही इसमें समझदारी नहीं दिखाई। भारत सरकार ने यदि शैक्षणिक अर्हता में बदलाव किया या हुआ तो संशोधित विज्ञप्ति जारी कर इन योग्यता को जोड़ा जा सकता था और फिर नए पात्र आवेदकों से आवेदन मंगाए जा सकते थे, क्योंकि परीक्षा शेड्यूल में अभी काफी समय था। लेकिन विभाग ने सीधे ही आयोग को भर्ती रद्द करने पत्र लिख दिया और आयोग ने भी भर्ती रद्द कर दी। इसमें जिस तरह से हाईकोर्ट का आदेश है कि भर्ती की जाए, यदि इसमें देरी होती है तो फिर हाईकोर्ट के फैसले की अवमानना होगी कुल मिलाकर यह शासन और आयोग का यह दूरदर्शितापूर्ण फैसला तो नहीं कहा जा सकता है। इससे बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स परेशान हो रहे हैं।
MP Gold Rate: अक्षय तृतीय से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए क्या है बाजार भाव
MP Gold Rate: अक्षय तृतीय से पहले सोमवार को इंदौर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें कम हुईं। सोने की कीमत 700 रुपए घटकर 96800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई, जबकि चांदी 300 रुपए की गिरावट के बाद 97800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…