MPPSC Exam Date 2025: एमपीपीएससी ने छात्रों को दी खुशखबरी, जारी किया अगले साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल

MPPSC Schedule 2025: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2025 के लिए एग्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है। 15 परीक्षाएं होगी।

MPPSC Exam Date 2025: एमपीपीएससी ने छात्रों को दी खुशखबरी, जारी किया अगले साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल

MPPSC Schedule 2025: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2025 के लिए एग्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है। 15 परीक्षाएं होगी, लेकिन PSC ने एक एग्जाम को छोड़कर किसी की डेट नहीं बताई है। कैलेंडर में सिर्फ महीने का जिक्र किया है। राज्य वन सेवा प्रारंभिक एग्जाम की तारीख 16 फरवरी है।

तीन परीक्षाओं के सप्ताह का जिक्र है। पीएससी फरवरी से लेकर अक्टूबर तक एग्जाम आयोजित करेगा। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा जून के पहले हफ्ते में होगी। 27 सब्जेक्ट के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली पद भरे जाएंगे।

2022 में निकले थे पद, 2025 में होगी नियुक्तियां

MPPSC ने इसके पहले 2022 में पद निकाले थे, लेकिन उनकी भर्तियां 2025 में होगी। इंटरव्यू की शुरुआत 23 दिसंबर से हो पाएगी। स्टेट एलिजिबिलिट टेस्ट हो गया है। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी दो साल पहले दिसंबर 2022 में निकली थी। करीब 1600 से अधिक पोस्ट पर भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस जारी है।
MPPSC ने तीन चरणों में एग्जाम कराए हैं। तीसरे शरण का रिजल्ट अभी नहीं आया है। इसके बाद इंटरव्यू शुरू होंगे।

कौन-सी परीक्षा कब होगी?

  • राज्य व वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2025- 16 फरवरी
  • सहायक संचालक उद्यान 2023- मार्च
  • सहायक संचालक संस्कृति 2023- अप्रैल
  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024- मई
  • राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025- जून
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2024- जून तीसरे सप्ताह
  • सहायक यंत्री 2024- जुलाई
  • पुरालेख अधिकारी-संस्कृति विभाग 2024- जुलाई
  • मुद्राशास्त्री 2024- जुलाई
  • पुरालेखवेत्ता 2024- जुलाई
  • पुरातत्वीय अधिकारी- जुलाई
  • सहायक संचालक मत्सोधोग- अगस्त
  • सहायक अनुसंधान अधिकारी, जनजातीय कार्य- सितंबर
  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024- अक्टूबर
  • सहायक नियंत्रक नापतौल- अक्टूबर

मेडिकल विशेषज्ञों भर्ती के लिए फिर खुलेगी आवेदन लिंक

एमपीपीएससी मेडिकल विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर ओपन करेगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीएएसी ने चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एक मौका ओर दिया है।

अब अभ्यर्थी 26 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। पहले से पंजीकरण करवा चुके उम्मीदवार को फॉर्म में गलती सुधारने का मौका मिलेगा। चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

बता दें मेडिकल विशेषज्ञों के 239 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसका नोटिफिकेशन जुलाई में जारी हुआ था। इस एग्जाम में 239 पदों में 87% हिस्से में 212 और प्रावधिक भाग में 27 पद है।

रेडियोलॉजी विशेषज्ञों के पदों के लिए लिंक ओपन होगी

वहीं, पीएससी ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत होने वाले रेडियोलॉजी विशेषज्ञों के 38 पदों के लिए लिंक ओपन की है।

सामान्य श्रेणी में 9, एससी में 6, एसटी में 9, ओबीसी में 9 और ईडब्ल्यूएस में 5 पद हैं। उम्मीदवार 27 दिसंबर से 26 जनवरी तक अप्लाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पर आया अपडेट, अभ्यर्थियों को दी गई ये सलाह, पढ़ें खबर

MP में मेडिकल ऑफिसर के 895 पदों पर भर्ती: जानें भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल, किस वर्ग के कितने पद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article