भोपाल। MPPSC परीक्षा को लेकर बड़ी MPPSC Exam 2021 Date Big Breaking खबर सामने आई है। आपको बता दें यदि आप भी इस परीक्षा mp breaking news की तैयारी कर रहे हैं तो ये madhya pradesh lok seva aayog खबर आपके लिए है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक khabar kaam ki सेवा आयोग की राज्य सेवा और वन सेवा 2021 की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसके अनुसार अब ये दोनों ही परीक्षाएं 19 जून को होगीं। 10 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
दो पालियों में होगी प्रारंभिक परीक्षा —
आपको बता दें मध्य प्रदेश संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा जारी पत्र में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पहली पारी सुबह 10 बजे से होगी। सभी जिला और संभागीय मुख्यालयों में आयोजित इस पहली पाली में सुबह 10 बजे से सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में 2:15 मिनट से सामान्य अभिरूचि का पेपर होगा।