MPPSC EXAM 2020: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड

MPPSC EXAM 2020: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोडMPPSC EXAM 2020: State Service Prelims 2020 Admit Card Released, Download Here

MPPSC EXAM 2020: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी,  इस तरह करें डाउनलोड

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 25 जुलाई को होने जा रही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले अभ्यार्थी www.mponllne.gov.in और www.mppsc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 25 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसमें से पहली शिफ्ट 10 बजे से 12 तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट 2 से 4 बजे तक होगी।

वहीं प्रथम परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन और द्वितीय परीक्षा 2.15 से शाम 4.15 बजे सामान्य अभिरुचि परीक्षण रहेगी। परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। बिना मास्क के छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपीपीएससी (MPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.nic.in पर जाना होगा, उसके बाद होमपेज पर Admit Card- State Sevice Preliminary Exam की लिंक देखने को मिलेगी जिस पर क्लिक करके उम्मीदवारों को अपनी डिटेल भरना होगी। वहीं डिटेल भरने बाद Submit पर क्लिक कर दें। जिसके बाद उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड की यह प्रक्रिया आप अपने पीसी या स्मार्ट फोन दोनों से कर सकते हैं।

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

राज्य सेवा की परीक्षा 25 जुलाई 2021 को दो शिफ्टो में होंगी । वहीं लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्रों को भी शामिल होने की अनुमति दी है। बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा 25 जुलाई 2021 को दो शिफ्टो में होने जा रही है। पहली परीक्षा 10 बजे से 12 तक होगी वहीं दूसरी 2.15 से शाम 4.15 बजे रखी गई है। बता दें कि परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

कोरोना संक्रमित छात्र भी होंगे शामिल

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा से ठीक पहले कोरोना से संक्रमित होने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए छात्रों को पहले अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को देनी होगी। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इस परीक्षा में करीब 3 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article