MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पर आया अपडेट, अभ्यर्थियों को दी गई ये सलाह, पढ़ें खबर

MPPSC Sanskrit Assistant Professor Recruitment Updates मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एग्जाम-2022 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है।

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पर आया अपडेट, अभ्यर्थियों को दी गई ये सलाह, पढ़ें खबर

 MPPSC Sanskrit Interview Dates: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एग्जाम-2022 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। 23 से 27 दिसंबर तक संस्कृत विषय के 17 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे। 13 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।

पोस्ट की तुलना में तीन गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इंटरव्यू 100 मार्क्स का होगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर फाइनल लिस्ट बनाई जाएगी। बाकी विषयों की तारीखें भी जल्द जारी हो सकती हैं। संस्कृति विषय में पद 13% की श्रेणी में नहीं है। सभी पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें:मध्यप्रदेश की राजधानी में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका: BHEL में निकली कई पदों पर भर्ती; उम्मीदवार 6 दिसंबर तक करें आवेदन

1560 पदों पर इंटरव्यू बाकी

असिस्टेंट प्रोफेसर के 16 सब्जेक्ट व 1560 पोस्ट के लिए इंटरव्यू MPPSC को लेना है। जिसके रिजल्ट आ चुके हैं। अब इंटरव्यू होना बाकी है।

इंटरव्यू कैलेंडर में लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीख दिसंबर तय की थी। 30 दिसंबर 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आया था। पहली परीक्षा 9 जून 2023 को हुई थी।

इंटरव्यू में लग रहे दो साल

उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकले दो साल हो गए है। एमपीपीएससी ने 30 दिसंबर 2022 में नोटिफिकेशन जारी किया था। इंटरव्यू प्रोसेस में दो साल लग गए। अब तक एक विषय के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित हुई है।

तीसरे चरण के 19 सब्जेक्ट के 109 पोस्ट की परीक्षा 17 नवंबर को हुई। इसका रिजल्ट जनवरी 2025 में घोषित हो सकता है। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:एमपी में ग्रुप 5 भर्ती के आवेदन तिथि में बदलाव, पदों में होगी बढ़ोतरी

वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती के लिए नहीं होगी परीक्षा

MPPSC ने वैज्ञानिक अधिकारी की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर करना का फैसला लिया है। वैकेंसी के लिए कम उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सेवा आयोग ने वैज्ञानिक अधिकारी केमिस्ट्री 17, फिजिक्स 6 और बायोलॉजी के 7 पदों पर नियुक्तियां निकाली है।

इन पोस्ट पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब इंटरव्यू से भर्ती होगी। एमपीपीएससी ने सूचना जारी कर कहा है कि आवेदनों की संख्या कम होने के कारण भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article