MPPSC: सहायक प्राध्यापक परीक्षा 27 जुलाई को इंदौर में, 1157 कैंडिडेट्स होंगे शामिल, परीक्षा में ये चीजें न ले जाएं

MPPSC Assistant Professor Exam: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के तहत सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 भाग-2 और सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2025 (वेद विषय) रविवार, 27 जुलाई को आयोजित की जा रही है।

MPPSC Assistant Professor Exam

MPPSC Assistant Professor Exam

हाइलाइट्स

  • सहायक प्राध्यापक परीक्षा 224-25 जुलाई 27 को
  • परीक्षा के लिए इंदौर में 4 सेंटर्स बनाए गए
  • 1157 परीक्षार्थी होंगे शामिल

MPPSC Assistant Professor Exam Ved 2024-25 Indore: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के तहत सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 भाग-2 और सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2025 (वेद विषय) रविवार, 27 जुलाई को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो सत्र में इंदौर के 4 परीक्षा केंद्रों पर होगी। पहला सेशन सुबह 10 से 11 बजे और दूसरा सेशन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में 1157 कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

इंदौर में 4 केंद्रों पर परीक्षा

शुक्रवार, 25 जुलाई को कमिश्नर ऑफिस में आयोजित बैठक में संभागायुक्त दीपकसिंह ने कहा परीक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी चारों परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति सहित जनरेटर, इनवेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस और स्टाफ की व्यवस्था करें ताकि आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सकें।

बैठक में उपायुक्त सपना एम. लोवंशी, अपर कलेक्टर एवं परीक्षा नियंत्रक निधि सिंह राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित परीक्षा केंद्राध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इन 4 केंद्रों पर होगी परीक्षा

  • 1.श्री गोविंदराम सक्सेरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस,
  • 2. शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय भवरकुंआ,
  • 3. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं
  • 4. श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर

परीक्षा केंद्रों पर ये चीजें प्रतिबंध

  • परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी चप्पल और सैंडल पहनकर आ सकते हैं।
  • चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • क्लचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैंड, बेल्ट, धूप के चश्मे, पर्स, टोपी, ताबीज वर्जित है।
  • परीक्षार्थी के हिजाब, पगड़ी, पल्ला एवं धागे का सूक्ष्मता से जांच की जाएगी।
  • मोबाइल, केलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री समेत वर्जित वस्तुओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • प्रश्न पत्र वितरण के पश्चात किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  Indore News: टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, देखिए चंद्रकांता की दर्द भरी कहानी पर ये खास रिपोर्ट

कमिश्नर के निर्देश...

  • संभागीय पर्यवेक्षक एवं विशेष पर्यवेक्षक समस्त केंद्रों में परीक्षा पूर्व की तैयारियों की जांच करें।
  • एग्जाम सेंटर्स एवं जिला कोषालय कलेक्टोरेट पर प्रात: 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
  • कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करें।
  • सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित स्वच्छता एवं पेयजल की व्यवस्था रखें।
  • सभी परीक्षा केंद्रों की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु सहायक अधिकारियों की व्यवस्था हो।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों से प्राप्त सामग्री को सुरक्षित रखने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए अलग से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

MP News: डीएड रिजल्ट में देरी से बढ़ी कैंडिडेट्स की टेंशन, शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती परीक्षा से हो सकते हैं बाहर

MP Shikshak Bharti 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित डीएड परीक्षा का परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। परीक्षा जून महीने में ही संपन्न हो चुकी है, लेकिन जुलाई का अंतिम सप्ताह शुरू हो गया है। इसके बाद भी अब तक परीक्षा परिणाम को लेकर कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article