MPPSC Aspirants Indore NEYU: इंदौर में बुधवार को एमपीपीएससी के दफ्तर के सामने दिनभर प्रदर्शन हुआ और रात में भी कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों छात्र डटे रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे सुबह से यहां बैठे हैं और रात को भी यहीं रहेंगे। यह प्रदर्शन नेशनल एजुकेडेट यूथ यूनियन (NEYU) के नेतृत्व में किया जा रहा है। यूनियन की राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राधे जाट ने बताया कि प्रदर्शन आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ और इसमें लगभग 10 से 15 हजार छात्र शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब तक हमारी मांगों का लिखित में समाधान नहीं देते, तब तक यह आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा। सभी मांगें जायज हैं और उन्हें पूरा किया जाना चाहिए।
प्रदर्शन में शामिल स्टूडेंट्स ने क्या कहा?
आकृति लोधी ने कहा, “हम सुबह से बैठें हैं। एमपी लोकसेवा आयोग परीक्षा के बाद इंटरव्यू नहीं ले रहा है और रिजल्ट भी नहीं आ रहा है। इस वजह से कई छात्र ओवर एज हो रहे हैं। हम सब रातभर यहीं रहेंगे। सागर से आए हरि ठाकुर ने बताया, “मैं 6 साल से तैयारी कर रहा हूं। बिहार जैसे राज्य में पीएससी की 3 हजार पोस्ट होती हैं, जबकि एमपीपीएससी में केवल 110 पोस्ट आती हैं। आयोग 100 सवाल भी सही नहीं बना पाता है। शहडोल जिले से आए शौर्य पटेल ने कहा, “वैकेंसी कम आ रही हैं, इन्हें बढ़ाकर 700 से अधिक किया जाए। हमारा मानना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम यहीं रुकेंगे।
स्टूडेंट्स ने निकाली न्याय यात्रा
इंदौर में बुधवार को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले स्टूडेंट्स ने एमपीपीएससी न्याय यात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत भंवरकुआं स्थित डीडी पार्क से हुई, जहां से स्टूडेंट्स विभिन्न रास्तों से होते हुए लोक सेवा आयोग के दफ्तर पहुंचे। यहां पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग की हुई थी। स्टूडेंट्स अपनी 9 प्रमुख मांगों, जैसे 2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपियां दिखाने और मार्कशीट जारी करने के लिए अधिकारियों से ज्ञापन देना चाहते थे। हालांकि, कई घंटों तक अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के बाहर सड़क पर ही बैठे रहे। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि वे चाहते थे कि अधिकारी बाहर आकर उनकी बात सुनें, लेकिन ऐसा न होने पर स्टूडेंट्स सड़क पर ही बैठे रहे। दोपहर 1 बजे से आयोग के बाहर बैठे स्टूडेंट्स रातभर वहीं डटे रहे।
स्टूडेंट्स की प्रमुख मांगें
- 2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपियां दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए।
- MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो।
- 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए।
- 87/13 फॉर्मूला समाप्त कर सभी परिणाम 100 प्रतिशत जारी किए जाएं।
MPPSC भर्ती प्रक्रिया में सुधार की मांगें
- प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तरह एक भी गलत सवाल न पूछा जाए।
- नेगेटिव मार्किंग लागू की जाए।
- CGPSC की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपियों की जांच की जाए।
- इंटरव्यू के अंक कम किए जाएं।
- इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, कैटेगरी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या खत्म