MPPSC : स्थगित हुई एपीपीएससी की परीक्षा, जानें क्या होगी नई तारीख!

MPPSC : स्थगित हुई एपीपीएससी की परीक्षा, जानें क्या होगी नई तारीख!MPPSC: APPSC exam postponed, know what will be the new date!

MPPSC : स्थगित हुई एपीपीएससी की परीक्षा, जानें क्या होगी नई तारीख!

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा एमपीपीएससी (MPPSC) के अभ्यार्थियों को फिर एक बार झटका लगा है। दरअसल एमपीपीएससी (MPPSC) ने 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली सहायक प्रबंधक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें कि एमपीपीएसी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Public Health and Family Welfare Department) में भर्ती को लेकर 7 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था। वहीं इन पदों पर परीक्षा 24 अक्टूबर को होनी थी, जिसे एमपीपीएससी (MPPSC) ने 10 दिन पहले स्थगित कर दिया गया है। हालांकि लोक सेवा आयोग की तरफ से इस परीक्षा को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले परीक्षा स्थगित होने से अभ्यार्थियों को कई तरह की परेशानी हो सकती है। वहीं एपीपीएसी ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसमें परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित करने की बात कही है।

इससे पहले भी हो चुकी है परीक्षाएं स्थगित

बता दें कि एमपीपीएससी (MPPSC) ने इससे पहले मेडिकल ऑफिसर की साक्षात्कार परीक्षा को स्थगित किया था। यह परीक्षा ग्वालियर हाईकोर्ट द्वारा स्थगित की गई थी। दरअसल यह नियुक्तियां साक्षात्कार के ही आधार पर होनी थी। जिसे हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया था। जानकारी के मुताबिक इस साक्षात्कार परीक्षा के विरोध में उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में यह याचिका अधिवक्ता गौरव मिश्रा के माध्यम से प्रस्तुत की गई थी। उनका कहना था कि यह परीक्षा पूर्ण रुप से साक्षात्कार पर आधारित नहीं की जा सकती है। वहीं याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने इस साक्षात्कार परीक्षा को स्थगित कर दिया था। वहीं अब एक बार फिर से मध्यप्रदेश लोक सेवा ने सहायक प्रबंधक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी mppsc.nic.in की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article