MPPSC में उम्र में 5 साल की छूट लेकर 2 साल में सिलेक्ट कैंडिडेट्स होंगे अपात्र: EWS में अधिकतम आयु सीमा फिर 40 साल की

MPPSC EWS Candidates Age Limit Update: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सिलेक्ट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को एक बड़ा झटका लगा है। सामान्य वर्ग की तरह ईडब्ल्यूएस की अधिकतम आयु सीमा 40 रहेगी।

MPPSC

MPPSC

MPPSC EWS Candidates Age Limit Update: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सिलेक्ट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को एक बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, एमपीपीएससी में पिछले 2 साल में सिलेक्ट ईडब्ल्यूएस के वह कैंडिडेट्स अब अपात्र हो जाएंगे, जिन्हें उम्र में 5 साल की छूट देकर सिलेक्ट किया गया था। सामान्य वर्ग की तरह अब ईडब्ल्यूएस की अधिकतम आयु सीमा 40 रहेगी। हाईकोर्ट के अंतिम आदेश के बाद 14 जुलाई, सोमवार को पीएससी ने भी आदेश जारी कर 5 साल की छूट को खत्म कर दिया है।

2021 से लागू किया था यह नियम

फरवरी 2022 में में एमपीपीएससी की ओर से ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स की उम्र सीमा को 40 से बढ़ाकर 45 कर दिया था। राज्य सेवा परीक्षा 2021 से इन कैंडिडेट्स को अतिरिक्त पांच साल की छूट का लाभ दिया, यह लाभ हाईकोर्ट के अंतरिम निर्देश के तहत दिया गया था।

SC, ST, OBC की तरह मिला लाभ

हाईकोर्ट के इस निर्देश से ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के समान लाभ मिला था, जिसके बाद पिछले करीब तीन में सैकड़ों कैंडिडेट्स इस छूट के साथ चुने गए। अब यह अपात्रता की श्रेणी में आ जाएंगे।

ये कैंडिडेट्स अब हो जाएंगे अपात्र

1 जनवरी 2025 तक जिन कैंडिडेट्स की उम 40 साल से अधिक है, वे अब अपात्र माने जाएंगे। यहीं नहीं, पिछले दो साल में जिन कैंडिडेट्स को इस छूट का लाभ ​मिला था, वह भी नौकरी के लिए अयोग्य हो जाएंगे।

किन-किन परीक्षाओं पर पड़ेगा असर?

परीक्षा का नामपदों की संख्याप्रस्तावित तिथि / स्थितिअपात्रता का आधार
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 202423 पद24 अगस्त, 20251 जनवरी 2025 तक 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवार
मेडिकल ऑफिसर परीक्षा 2024890 पदइंटरव्यू दिसंबर 2025 में प्रस्तावितजिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 तक 40 वर्ष से अधिक होगी
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2024विषयवार14 विषयों की परीक्षा हो चुकी, 9 की 27 जुलाई को40 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी उम्मीदवार
राज्य सेवा परीक्षा 2023, 2024, 2025विभिन्न पदचयन/इंटरव्यू प्रक्रिया चल रही हैचयनित लेकिन 40 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार
सभी लंबित परीक्षाएं (EWS वर्ग)-1 जनवरी 2025 तक लागू40 वर्ष से अधिक उम्र वाले अब सभी परीक्षाओं से बाहर
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP High Court: GNM कोर्स में साइंस सब्जेक्ट जरूरी, HC- स्वास्थ्य, चिकित्सा तकनीकी शिक्षा नहीं, अन्य विषयों की PIL खारिज

MP High Court

MP High Court: मध्यप्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट ने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी पाठ्यक्रम में 12वीं में अन्य विषयों से उत्तीर्ण छात्रों के अनिवार्य करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने ​क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article