/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SGBjehm9-MP-News-3.webp)
MPPSC Exam 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 18 विभागों में कुल 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा फरवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता रखने वाले कैंडिडेट 3 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने आवेदन के लिए 17 जनवरी तक समय निर्धारित किया है और त्रुटि सुधार के लिए 8 से 19 जनवरी तक का समय प्रदान किया है। अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Capture-mppsc-211x300.webp)
10 SDM समेत 158 पदों पर वैकेंसी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Capture-mppsc-2025-264x300.webp)
परीक्षा के लिए इस बार कुल 158 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें डीएसपी के 22 पद, वाणिज्य कर अधिकारी के 1 पद, वित्त विभाग के 1 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ख श्रेणी के 2 पद, सहायक संचालक उद्योग / प्रबंधक के 3 पद, सहायक संचालक के 2 पद, सहायक कल्याण आयुक्त के 1 पद, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 65 पद और नायब तहसीलदार के 3 पद शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mppsc-300x245.webp)
बता दें आयोग ने सीटों का बंटवारा इस प्रकार किया है: 38 सीटें अनारक्षित, 24 सीटें एससी के लिए, 48 सीटें एसटी के लिए, 35 सीटें ओबीसी के लिए और 13 सीटें ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
कैंडिडेट के पास हो ये योग्यता
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। वर्दीधारी पदों के लिए यह सीमा 21 से 33 वर्ष तक होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
52 जिलों में परीक्षा केंद्र
आयोग 52 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाएगा, जिनमें इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, हरदा, सीहोर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर शामिल हैं। आयोग के अनुसार, 16 फरवरी को दो सत्रों में परीक्षा होगी। पहले सत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन और दूसरे सत्र में दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक सामान्य अभिरुचि परीक्षण का प्रश्नपत्र होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें