MPPSC 2023 Result: मप्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2023 का रिजल्ट, दमोह के अभिषेक बने डिप्टी कलेक्टर, अजीत मिश्रा टॉपर

MPPSC 2023 Result: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया है। 229 पदों के लिए परीक्षा हुई थी।

MPPSC 2023 Result

MPPSC 2023 Result

हाइलाइट्स

  • पन्ना के अजीत मिश्रा बने टॉपर
  • टॉप 10 में तीन महिलाएं शामिल
  • 229 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

MPPSC 2023 Result: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया है। 229 पदों के लिए परीक्षा हुई। 197 पद पर सिलेक्शन हुआ है। 7 पद भूतपूर्व सैनिकों के खाली रहे हैं।

राज्य सेवा परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 की परीक्षा 11 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 30 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। इसमें चयनित आवेदकों के इंटरव्यू 7 जुलाई 2025 से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित किए गए थे।

publive-image

राज्य सेवा परीक्षा 2023 में कुल 19 पदों से में केवल 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे, लेकिन महिलाएं13 पदों पर चयनित हुई हैं। वहीं, टॉप 10 में 3 महिलाएं शामिल। हालांकि, टॉप 5 में सभी पुरुष उम्मीदवार हैं। इसके इंटरव्यू सात जुलाई से सात अगस्त 2025 तक हुए थे।

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-imageखबर

विदिशा की शिवानी राय का DSP बनीं

publive-image

विदिशा जिले के गंजबासौदा के करैया की शिवानी राय का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है। वो अभी बैतूल जिले में जनपद सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे पटवारी के रूप में रीवा जिले में पदस्थ रह चुकीं हैं।

शिवानी के पिता विनोद राय किसान हैं। शिवानी गांव की एकमात्र लड़की हैं, जिनका एक साथ तीन-तीन सरकारी नौकरी में चयन हुआ हो। शिवानी ने अपनी सफलता पर बताया कि कोई भी लक्ष्य बनाकर जब हम लगातार उस पर काम करते हैं तो हमें सफलता निश्चित ही मिलती है।

चयनित डिप्टी कलेक्टर

क्रमांकनामलिंगश्रेणी (आवेदन अनुसार)श्रेणी (स्वीकृत)
1अजीत कुमार मिश्रापुरुषअनारक्षितEWS
2भुवनेश चौहानपुरुषअनारक्षितOBC
3यशपाल स्वर्णकारपुरुषअनारक्षितOBC
4अभिषेक जैनपुरुषअनारक्षितअनारक्षित
5अनुराग गुर्जरपुरुषOBCOBC
6प्रिया अग्रवालमहिलाअनारक्षितEWS
7अर्पिता राईमहिलाअनारक्षितअनारक्षित
8सूरज सिंहपुरुषOBCOBC
9कल्पेश सिंघईपुरुषEWSEWS
10अदिति जैनमहिलाEWSEWS
11अंकितपुरुषSCSC
12मोना डांगीमहिलाOBCOBC
13आरुषि गुप्तामहिलाअनारक्षितअनारक्षित
14नरेंद्र सिंह मेवाड़ापुरुषOBCOBC
15अक्षंश श्रीवास्तवपुरुषEWSEWS
16पंकज परमारपुरुषSCSC
17सिद्धार्थ मेहतापुरुषअनारक्षित (हेंडिकैप्ड)अनारक्षित
18अरुण मालवीयपुरुषSCSC
19रानी आहिरवारमहिलाSCSC
20रश्मि कुशरेमहिलाSTST
21सीमा बडोलेमहिलाSTST
22कृष्णपाल बघेलपुरुषSTST
23शीतल ठाकुरमहिलाSTST
24सोनाली डावर

सागर के पंकज जैन बने सहाकारिता विस्तार अधिकारी

publive-image

MPPSC परीक्षा में बंडा के पवन कुमार जैन के बेटे पंकज जैन का सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर चयन हुआ।

चयनित DSP

क्रमांकनामलिंगश्रेणी (आवेदन अनुसार)श्रेणी (स्वीकृत)
1विवेक अग्रवालपुरुषअनारक्षितअनारक्षित
2गोविंद सिंह सोलंकीपुरुषअनारक्षितEWS
3मोनिका धाकड़महिलाअनारक्षितOBC
4शिवानी रायमहिलाअनारक्षितOBC
5स्वाति सिंह बघेलमहिलाअनारक्षितअनारक्षित
6मुस्कान सोनीमहिलाअनारक्षितOBC
7पूजामहिलाOBCOBC
8शैलेश मिश्रापुरुषEWSEWS
9विवेक सिंह डांगीपुरुषOBCOBC
10मयंका चौरसियामहिलाOBCOBC
11पूजा जैनमहिलाEWSEWS
12जैनेन्द्र कुमार निगमपुरुषSCSC
13दीपिका नाकवालमहिलाSCSC
14नेहा प्रजापतिमहिलाSCSC
15दीप्ति कटरोलियामहिलाSCSC
16सोनू कनैशमहिलाSTST
17राहुल मंडलोईपुरुषSTST
18नीतू मंडलोईमहिलाSTST
19शीजल विजयपालमहिलाSTST

गुना की मोनिका धाकड़ पहले प्रयास में बनी DSP

publive-image

गुना के आरोन की मोनिका धाकड़ का MPPSC में चयन हुआ है। उसने पहले ही प्रयास में DSP बनने का कमाल कर दिखाया है। उसके पिता शैतान सिंह धाकड़ अभी पहारुआ पंचायत के सरपंच हैं। मोनिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिन्दूपथ स्कूल राघौगढ़ से की है। इसके बाद उन्होंने इंदौर से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

ये भी पढ़ें:  श्योपुर में अखबार पर मिड-डे मील: राहुल गांधी बोले- BJP ने बच्चों की थाली तक चुराई, स्कूल शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article