MPPKVVCL AE RRB JE Exam Clash: मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ी परेशानी, एक ही दिन 2 बड़ी परीक्षाएं

MPPKVVCL AE RRB JE Exam Clash: MPPKVVCL AE (Civil) और RRB JE CBT 2 (भोपाल जोन) की परीक्षाएं 4 जून 2025 को एक ही दिन होने से इंजीनियरिंग छात्रों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

MPPKVVCL AE Civil RRB JE CBT 2 Exam Clash 4 june 2025 engineering students

हाइलाइट्स

  • MP के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ी परेशानी
  • एक ही दिन 2 बड़ी परीक्षाएं
  • 4 जून को MP बिजली कंपनी और RRB JE की परीक्षा

MPPKVVCL AE RRB JE Exam Clash: मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) ने क्लास-II असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) की परीक्षा की तारीख 4 जून 2025 घोषित की है। लेकिन इसी दिन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की जूनियर इंजीनियर CBT 2 (भोपाल जोन) री-एग्जाम भी होना है।

एक ही दिन दो परीक्षाएं, स्टूडेंट्स कन्फ्यूज

2 बड़ी परीक्षाएं एक ही दिन होने से स्टूडेंट्स को किसी एक को चुनना पड़ेगा। जिन छात्रों ने RRB JE CBT 1 पास किया है, वे CBT 2 को प्राथमिकता देंगे। इससे MPPKVVCL की परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स की संख्या कम हो सकती है और परीक्षा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा।

छोड़नी पड़ सकती है एक परीक्षा

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए 2 अच्छे मौके हैं। ऐसे में परीक्षा की तारीख क्लैश होने से स्टूडेंट्स केंद्रीय स्तर की नौकरी से वंचित रह सकते हैं। कई छात्र मजबूरी में एक परीक्षा छोड़ने को मजबूर हो सकते हैं।

छात्रों की मांग, MPPKVVCL परीक्षा की तारीख बदली जाए

कैंडिडेट्स की मांग है कि MPPKVVCL की असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) परीक्षा की तारीख को 4 जून 2025 की जगह किसी और दिन लिया जाए। इससे स्टूडेंट्स बिना किसी परेशानी के राज्य और केंद्र दोनों स्तर की नौकरी पाने के लिए परीक्षा दे सकें।

स्टूडेंट्स को उम्मीद

स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि MPPKVVCL के अधिकारी जल्द ही उनकी मांग पर ध्यान देंगे और परीक्षा के लिए दूसरी तारीख की घोषणा करेंगे।

EPFO का नया नियम, सर्विस पीरियड ओवरलैप होने पर भी PF ट्रांसफर क्लेम होगा स्वीकार

EPFO New Rule 2025: EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिया है कि सर्विस पीरियड में ओवरलैप होने के बावजूद EPF ट्रांसफर क्लेम को रिजेक्ट नहीं किया जाएगा। यह निर्णय EPF सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि अब उन्हें PF ट्रांसफर में अनावश्यक देरी या अस्वीकृति का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article